डीएम ने की पचास लाख रुपये की परियोजनाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

सीतापुर :    जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में 50 लाख रूपये से अधिक की समस्त परियोजनाओं, संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत सांसद निधि से कराये जा रहे विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को दिये। उन्होंने लगाये जा रहे इंडिया मार्का हैण्डपम्पों की स्थिति की जानकारी लेते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि लगाये जा रहे हैण्डपम्पों का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करते हुये उन्हें क्रियाशील स्थिति में लाया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाईटों को लगाने का भी कार्य जल्द ही पूर्ण किया जाये तथा सभी कार्य पूर्ण होने के पश्चात सत्यापन कार्य कराया जाये, जो भी कार्य चल रहे हैं उनमें निरन्तर कार्य हेतु धनराशि की मांग कर ली जाये ताकि कार्यों में विलम्ब की स्थिति उत्पन्न न हो। सांसद निधि के जो भी कार्य अपूर्ण है उनको ससमय पूर्ण करा लिया जाये। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में कराये जा रहे कार्यों की स्थिति जानकारी लेते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि सभी कार्यों को गुणवत्तापरक ढंग से कराया जाये, उसमें अच्छी सामग्री का ही प्रयोग करें। राजकीय निर्माण निगम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किशुनपुर के कार्यों की प्रगति समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कार्य को जल्द ही पूर्ण कराकर हैण्डओवर किया जाये।
जिलाधिकारी ने पॉलिटेक्निक महमूदाबाद में बनाये जा रहे हास्टलों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य चल रहे है उनमें कार्यदायी संस्था को धनराशि दे दी जाये ताकि कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिये जायें। उन्होंने निर्माणाधीन अग्निशमन केन्द्र के निर्माण कार्य की प्रगति जानी एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि शेष बचे कार्यों ससमय पूर्ण कर लिया जाये। नैमिषारण्य तीर्थ में चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी करते हुये कहा कि चौरासी कोसीय परिक्रमा मेला प्रारम्भ होने से पहले ही सभी कार्यों को पूर्ण करा लिया जाये। साथ ही संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि जो भी पड़ाव नम्बर 10 पर रैन बसेरा बनाने का कार्य चल रहा है उसको भी परिक्रमा प्रारम्भ होने से पहले पूर्ण करते हुये उसमें बिजली, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। ताकि उसमें ठहरने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। बिसवां में आवासों की स्थिति की जानकारी करते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि आवासों में पानी, बिजली का कार्य पूर्ण करके हैण्डओवर किया जाये। आचार्य नरेन्द्र देव स्मृति पार्क में कराये जा रहे कार्य के बारे में जानकारी करते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि जो भी कार्य पूर्ण हो चुका है वहां की साफ-सफाई करा दी जाये तथा पार्क में सभी महत्वपूर्ण कार्य भी करा दिये जाये ताकि पार्क लोगों के घूमनें एवं टहलने के योग्य हो जाये। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न स्थानों पर लगाये जाने वाले साईनेज बोर्ड की स्थिति की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि जल्द से जल्द विभिन्न स्थानों पर साईनेज बोर्ड लगवा दिये जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से गौसंरक्षण केन्द्रों के कार्यों की प्रगति जानी एवं निर्देश दिये कि बनाये जा रहे गौसंरक्षण केन्द्रों के कार्यों को पूर्ण करते हुये उनमें बाउन्ड्रीवाल भी बना दी जाये। बैठक मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक डूडा सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : सीके सिंह(रूपम)
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.