श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति की सम्पन्न हुई बैठक

सीके सिंह(रूपम) सीतापुर। श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति सीतापुर के तत्वाधान मे विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नैमिषारण्य मे विशिष्ट संत बैठक विहिप के संगठन मंत्री बजरंगी विमल मिश्र के संचालन मे आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुये नैमिष व्यास पीठाधीश्वर जगदाचार्य स्वामी देवेंद्रानंद सरस्वती महराज ने कहा कि समस्त हिंदू जनमानस को इस पुण्यशाली अभियान से जुडना चाहिये। क्योकि राम हमारे राष्ट्र के गौरव है। सारे देवताओ मे केवल राम को राजाराम कहा जाता है। क्योकि उनका शासन आदर्श था। विहिप के जुडने से इस आंदोलन को बल मिला और भव्य राम मंदिर का कार्य भी इन लोगो द्वारा होगा। विहिप के कार्यकर्ताओ को अवश्यमेव सभी हिंदूजनमानस के पास इस अभियान हेतु जाना चाहिये। ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति जो अयोध्या नही जा सकता वह घर से अपनी श्रद्धानुसार दान समर्पण कर सके। नैमिषारण्य के सभी संत भी इस अभियान मे शामिल होकर सभी भक्तवृंदो से आग्रह करे तथा हम सभी भिछुक होने के बावजूद भी अपने रामलला के मंदिर मे समर्पण करेंगे।बैठक मे उपस्थित पुष्कर के जगतगुरू रामचंद्राचार्य महराज ने कहा आज तक केवल धर्मांध शासको का शासन था। किसी मे भी इतना साहस नही उत्पन्न हुआ,जो हिंदुओ के स्वाभिमान की रक्षा कर सके। पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री मिला जो संविधान की मूलभावना के अनुरूप कार्य करता है और जनता की आशानुरूप राममंदिर का निर्माण मे सहयोगी बन रहा है।बैठक मे अवध प्रांत के संगठन मंत्री राजेश ने राममंदिर के विस्तृत इतिहास का वर्णन करते हुये कहा कि हिंदू समाज के लोगो ने अनेक यातनाये सही, कारसेवा के दौरान रामभक्तो पर गोलिया चलवाई गयी, कई राम भक्त शहीद भी हो गये। आज राम मंदिर के भव्य निर्माण मे भी प्रत्येक हिंदुओ को यह सुवसर प्राप्त हो रहा है कि जो श्रद्धा पूर्वक जो इच्छा हो वह तीर्थक्षेत्र न्यास मे दान करे। बैठक मे महंत भरतदास, महंत संतोषदास, विधायक रामकृष्ण भार्गव, भाजपानेता राजेश शुक्ला, मुनीन्द्र अवस्थी, अजय भार्गव, महंत राकेश साहब, माता रामानुज कुमारी, विहिप जिलाध्यक्ष विपुल प्रताप सिंह, रामगोपाल अवस्थी, भाष्कर मिश्र, मनोज पांडे, आत्मप्रकाश मिश्र, बालशास्त्री, संतदास, आदित्य त्रिपाठी, महेंद्र पांडे, बाबा प्रीतम दास, राजेंद्र यादव, सचिन पांडे, कमलेश सिंह, राजनारायण पांडे, सतीष शास्त्री, प्रज्जवल दीक्षित, लवकुश शुक्ला, आलोक बजरंगी, मनीष शास्त्री व रामशब्द मिश्र समेत नैमिषारण्य के पूज्य संतमहात्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.