टीकाकरण के बाद बोले करोना योद्धा, न साइड इफेक्ट न कोई परेशानी

सीके सिंह(रूपम) सीतापुर। केंद्र सरकार स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वायरस से बचाने के अभियान में जुट गई है। टीकाकरण की बढ़ती रफ्तार के साथ ही कोरोना योद्धा में भी नए उत्साह का संचार हो रहा है। शुक्रवार को जिले के 14 केंद्रों पर चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। कोरोना प्रतिरक्षण टीका लगवाने के बाद हर किसी के चेहरे पर गर्वीली मुस्कान देखी गई। ऐसे में कई कोरोना योद्धाओं से टीकाकरण के बाद उनकी प्रतिक्रया भी जानी गई। पेश हैं उसी के कुछ अंश। मिश्रिख सीएचसी की डाॅ. राखी शुक्ला व एलिया सीएचसी के ड़ा. सुमित शुक्ला का कहना है कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया है। मुझे टीका लगाया गया और पता भी नहीं चला, बहुत अच्छे से टीकाकरण किया गया। मुझे कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। मेरा हर किसी से कहना है कि अपनी बारी आने पर वह इसे अवश्य लगवाएं। मिश्रिख सीएचसी की अर्श काउंसलर लक्ष्मी गुप्ता व एलिया सीएचसी की डार्क रूम सहायक कीर्ति गुप्ता का कहना है कि मुझे रात में मोबाइल पर मैसेज मिला कि शुक्रवार को सुबह सीएचसी पर टीका लगना है। मुझे और परिवार के सभी सदस्यों को बहुत खुशी हुई कि अब कोरोना से बचाव होगा। रात भर हम लोग टीके को लेकर उत्सुक रहे। सुबह टीका लगाया गया, टीके के बाद मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है। एलिया सीएचसी की स्टाफ नर्स सायरा बानो और मिश्रिख सीएचसी की स्टाफ नर्स विभा मिश्रा का कहना है कि कोविड टीकाकरण एक ऐतिहासिक क्षण है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह विजय का क्षण है। इस वैक्सीन से हम खुद को अपने परिवार व समाज को कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सकेंगे। इस महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। हर किसी को अपनी बारी पर टीका लगवाना चाहिए। ऐलिया सीएचसी के सीएचओ अमित वर्मा और फार्मासिस्ट नीरज शुक्ला का कहना है कि मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि मेरी सीएचसी पर सबसे पहला टीका मुझे ही लगाया गया है। हालांकि टीकाकरण के बाद भी मुझे कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। एलिया सीएचसी के स्टाफ नर्स पुरुष श्रवण सिंह शेखावत, फार्मेसिस्ट धीरेंद्र श्रीवास्तव व बीपीएम आदित्य भारती का कहना है कि देश के वैज्ञानिकों ने जिस विश्वास से टीका बनाया है, उसमें हमें किसी भी तरह का शक नहीं करना चाहिए। इस टीके से कोई परेशानी नहीं होती है, हर किसी को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए। मिस्रिख सीएचसी की डाटा इंट्री आपरेटर कीर्ती सिंह और ऐलिया की एमपीडब्ल्यू अंकिमा मिश्रा का कहना है कि मैंने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया और मैं खुद को सहज महसूस कर रही हूं। भ्रम व भ्रांतियों पर लोग ध्यान न दें, लोग आगे आएं और टीका लगवाएं यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। एलिया की स्टाफ नर्स वंदना अवस्थी, पूजा यादव ने कहा कि टीका लगने के बाद मेरा भ्रम दूर हो गया है। अब मैं पहले से ज्यादा उर्जा के साथ काम कर सकूंगी। एलिया की एएनएम अमिता वर्मा व रमा देवी का कहना है कि वैक्सीन और वैक्सीनेशन को लेकर घबराने की कतई जरूरत नहीं है। सभी लोग टीका लगवाएं, वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इसको लेकर किसी भी प्रकार को भ्रम न पालें।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.