लापरवाही बरतने वाले अधीनस्थ कर्मियों पर एमओआईसी करें सख्त कार्यवाही : डीएम

सीके सिंह(रूपम) सीतापुर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेेट सभागार में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये खराब प्रदर्शन वाले विकास खण्डों के एमओआईसी को तत्काल सुधार के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि सभी एमओआईसी एवं अन्य पर्यवेक्षणीय अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण करें तथा लापरवाही करने वाले कार्मिकों को चिन्हित करते हुये नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने आरसीएच पोर्टल पर डेटा अपडेशन में पिछड़े विकास खण्डों सकरन, कसमण्डा, बेहटा के एमओआईसी को तत्काल सुधार करने तथा साथ ही जननी सुरक्षा योजना भुगतान शतप्रतिशत किये जाने के निर्देश दिये। संस्थागत प्रसव बढ़ाये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण अभियान में सुपरवाईजरी विजिट बढ़ाये जाने के निर्देश दिये तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी टीकाकरण समय से हो। छूटे हुये बच्चों के टीकाकरण हेतु संचालित विशेष सत्र में शतप्रतिशत बच्चों के टीकाकरण किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को मार्च माह में मनाये जाने के लिए शासन द्वारा निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिये प्रभावी कार्यवाही की जाये। गंदगी और मच्छरों से बचाव के लिये आवश्यक उपाय किये जायें। सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, जिससे बीमारियां न फैलें। कोविड-19 और संक्रामक रोगों से बचाव के लिये जनता को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने निर्देश दिये कि मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण हेतु फाॅगिंग कराई जाये। साफ सफाई अभियान चलायें। कूड़े के ढेर, गंदगी न इकट्ठी हो। खुले में शौच न हो। हैण्डपम्पों और टंकियों के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, शुद्व पेयजल की उपलब्धता तथा व्यवहार परिवर्तन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। अभियान को सफल बनाने के लिये शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, सिंचाई, नगर विकास, पशु पालन, महिला एवं बाल विकास, दिव्यांग कल्याण विभाग सहित 11 विभागों से समन्वय बनाकर कार्य योजना के अनुसार सहयोग लिया जायेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा यूनीसेफ की निगरानी में समस्त गतिविधियां संचालित की जायेंगी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ ही दस्तक अभियान भी 10 से 24 मार्च तक चलेगा। जिसमें आशा, आंगनबाड़ी द्वारा घर घर जाकर सर्वे कर लोगों को जागरूक किया जायेगा। बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0के0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 सुषमा कर्णवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय ए0के0 अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, डीपीएम सुजीत वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.