हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

आरएन सिंह बिसवा (सीतापुर)। सरस्वती शिशु मंदिर पुरवारी टोला बिसवां सीतापुर में शिक्षक दिवस प्रातः वंदना सभा के साथ देश के दूसरे राष्ट्रपति, प्रसिद्ध दार्शनिक व शिक्षाशास्त्री डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामानुज चौरसिया जी के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में शिशु भारती के भैया - बहनों की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा प्रथम के भैया दिव्यांशू पांडेय के गीत से हुआ तथा विद्यालय के भैया आशुतोष वर्मा , अभिमन्यु खत्री , पुनीत अवस्थी , क्षितिज श्रीवास्तव , अविरल मिश्रा , अभिजीत सिंह , आर्यन वर्मा , बहन सची मिश्रा , लक्ष्मी चौहान , अक्षिता शाही , आदिती मिश्रा ने गीत व भाषण प्रस्तुत कर अपनी योग्यता का लोहा मनवाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामानुज चौरसियाजी ने कहा कि हमारी संस्कृति में गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर होता है। माता पिता के बाद गुरु का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है। वह गुरु ही होता है जो हमारे अंतस के अंधकार को दूर कर ज्ञान रूपी प्रकाश फैलाता है। कार्यक्रम का संचालन शिशु भारती प्रमुख श्री रामचन्द्रजी ने किया । विद्यालय के भैया / बहनों ने अपने समस्त गुरुजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री राकेश दीक्षितजी रहे । कार्यक्रम के अंत में श्रीमान प्रधानाचार्य जी ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व भैया -बहनों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.