डीएम ने किया आंख अस्पताल व पीएचसी रामकोट के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

सीके सिंह(रूपम) सीतापुर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने शुक्रवार को ऑख अस्पताल सीतापुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोट में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से वार्ता कर टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कोल्ड चेन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने रामकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सेवाओं एवं दवाओं की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका, स्टाक रजिस्टर, सील बन्द दवाएं, ओ0पी0डी0 रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। दवाओं की एक्सपायरी डेट भी देखी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं को पूर्ण लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाये तथा आवश्यक सेवाओं एवं दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। साथ ही टीकाकरण के संबंध में जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते हुये टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये तथा लोगों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित भी किया जाये। उन्होंने आम जनता से अपील भी की कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड का टीका नहीं लगवाया है वह अविलम्ब अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण अवश्य करायें। साथ ही जिन लोगों ने प्रथम डोज का टीका लगवा लिया है वह निर्धारित समय पर द्वितीय डोज अवश्य लगवायें। जिलाधिकारी ने कोरोना से बचाव के लिये जारी सभी गाइडलाइंस का पालन करने के लिये भी अपील की। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कोरोना से बचाव के लिये जागरूक करते हुये मास्क लगाने, दो गज की दूरी रखने एवं हाथों को साबुन से धोने के लिये या सेनिटाईज करने के लिये भी प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0के0 सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 विपिन वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.