अब अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का भी बनेगा आयुष्मान गोल्डन कार्ड : रामकृष्ण

सीके सिंह(रूपम) सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ में अन्त्योदय आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने आयुष्मान अन्त्योदय के पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित किये। इस दौरान विधायक ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ गरीबों को पांच लाख रुपये का प्रति वर्ष मुफ्त इलाज कराने के लिए किया था। जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने और विस्तृत करते हुए इसकी पात्रता में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को भी शामिल कर लिया है। जिससे अब कोई भी गरीब परिवार इस योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं रह जायेगा। इसके अलावा विधायक ने देश व प्रदेश की सरकारों द्वारा चलाई जा तमाम योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि राम गोपाल अवस्थी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी ने भी सम्बोधित किया। अधीक्षक डॉ धीरज मिश्रा ने आयुष्मान भारत योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सँदना अजय प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष कल्ली अभिषेक त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष, मंडल महामंत्री विनय सिंह, सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र श्रीवास्तव, दिलीप मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.