कोविड टीकाकरण वैक्सीनेशन का मेगा कैंप रविवार को

सीके सिंह(रूपम) सीतापुर। कोविड टीकाकरण की रफ्तार और बढ़ाने को लेकर कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए रविवार (16 जनवरी) को जिले में मेगा अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान जिला मुख्यालय से लेकर सभी सीएचसी पर भी आयोजित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए। सीएमओ डाॅ. मधु गैरोला ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिन लोगों को कोविड की वैक्सीन नहीं लगी है, वह इस मेगा अभियान में शामिल होकर पहली, दूसरी अथवा एहतियाती बूस्टर (प्रीकाशन) डोज जरूर लगवा लें। सीएमओ ने बताया कि जिला मुख्यालय पर यह अभियान मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके अलावा सभी सीएचसी पर भी इसका आयोजन किया गया है। इस दौरान सभी केंद्रों पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही वैक्सीन उपलब्ध रहेंगी। इस अभियान में 15 व इससे अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाना है। हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को दूसरी डोज लगने के नौ माह पूरे होने पर बूस्टर एहतियाती (प्रीकाशन) डोज भी लगाई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि पंजीकरण के लाभार्थी को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक और एक मोबाइल नंबर लाना होगा। सीएमओ ने यह भी कहा कि सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं। वैक्सीन लगने के बाद भी यदि कोरोना हो जाता है तो मरीज की स्थिति गंभीर नहीं होती है व मृत्यु की आशंका नही के बराबर हो जाती है,इसलिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है। वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का पालन और अपने हाथों को नियमित अंतराल पर साबुन-पानी से धुलना जरूरी है। इसी तरह जिले भर के सीएचसी अधीक्षक ऐलिया डॉ मनीष गुप्ता, हरगांव डॉ नितेश वर्मा, लहरपुर डॉ आनन्द मित्रा, तंबौर डॉ अनन्त मिश्रा, रेउसा डॉ अनूप पांडे, सांडा डॉ मनोज देशमणी, बिसवां डॉ विकास मिश्रा, कसमंडा डॉ अरविंद बाजपेयी, गोंदलामऊ डॉ धीरज मिश्रा, मछरेहटा डॉ मनोज गुप्ता, मिश्रिख डॉ आशीष सिंह, खैराबाद डॉ आरएस यादव, पिसावां डॉ संजय, महोली डॉ इमरान अली व परसेंडी, पहला, महमूदाबाद, सिधौली व रामपुर मथुरा के अधीक्षक ने भी 15 व इससे अधिक उम्र के क्षेत्रीय लोगों से मेगा कैम्प में आकर टीकाकरण करवाने की अपील की है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.