आज है सोम प्रदोष , आज शिव करते हैं कष्टों को दूर, जानें व्रत के लाभ

शिव सत्य है, शिव अनंत है

शिव अनादि है, शिव भगवंत है

शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है

शिव शक्ति है, शिव ही भक्ति है

शिव ही सत्य है और सत्य ही शिव है . हिंदू धर्म में शिव से ज्यादा ताकतवर और कोई नहीं हैं , शिव का ना आदि है ना अंत .....शिव अनन्त तक हैं . जो शिव भक्ति करता है उससे हर कष्ट दूर रहता है. शिव की पूजा से जिन्दगी से हर तरह की परेशानियों को मिटाया जा सकता है क्योंकि भगवान शिव त्रिदेवों में एक देव हैं, जो महादेव और भोले-भंडारी हैं, वेद में इनका नाम रुद्र है. यह व्यक्ति की चेतना के अन्तर्यामी हैं. शिव अधिक्तर चित्रों में योगी के रूप में देखे जाते हैं और उनकी पूजा शिवलिंग और मूर्ति दोनों रूपों में की जाती है.भगवान शिव को संहार का देवता कहा जाता है. भगवान शिव सौम्य आकृति एवं रौद्ररूप दोनों के लिए विख्यात हैं.जिसने शिव को जान लिया और शिव की भक्ति मन में बसा ली , उससे शिव इस कद्र खुश होते हैं कि काल की मनमानी तक को रोक सकते हैं . आज इन्ही शिव का सोम प्रदोष व्रत है . जिसका महत्व हर शिव भक्त जानता है .इस बार ये सोम प्रदोष व्रत और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है क्योकि आज सोमवार भी है . आज के बहुत से लोगों ने शिव की कृपा पाने के लिए व्रत रखा होगा .

तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों इतना महत्व होता है इस व्रत का –

हिंदू धर्म में हर महिने ऐसे तमाम तीज-त्यौहार होते है, जिसके पीछे कई धार्मिक महत्व और मान्यताएं मौजूद होती है. सोम प्रदोष व्रत  का शास्त्रों में इच्छाओं को पूर्ण करने वाला और शक्तिशाली व्रत कहा गया है. प्रदोष व्रत हर महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को किया जाता है. किसी भी प्रदोष व्रत में शाम सूर्यास्त से 45 मिनट पहले और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक भगवान शिव की पूजा की जाती है. सोमवार के दिन प्रदोष व्रत होने से चन्द्रमा आपको विशेष फल देता है. इसे करने से आपकी सारी मन्नतें जल्द पूरी होती है. सोम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की प्रदोष काल में श्रद्धापूर्वक पूजा करने से व्यक्ति को निरोगी काया का वरदान मिलता है.इसके अलावा भगवान शिव इस व्रत को रखने वाले भक्तों की उनकी मनोकामना पूर्ति का भी वरदान देते हैं. यह व्रत शत्रुओं पर विजय हासिल करने के लिए अच्छा माना गया है.

सोम प्रदोष व्रत के लाभ

  • जमीन जायदाद की समस्या से जल्द छुटकारा मिल सकता है.
  • इस व्रत को करने से मनचाहा वर-वधू की प्राप्ति हो सकती है.
  • धन की कमी से मुक्ति मिल सकती है.
  • इस व्रत को करने से हर तरह के रोग दूर हो जाते हैं.
  • सोम प्रदोष व्रत करने से भगवान शिव की पूर्ण कृपा प्राप्त की जा सकती है.
  • सोम प्रदोष करने से वैवाहिक जीवन में आ रही सारी दिक्कतें दूर हो जाती है.

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.