मिशन शक्ति (फेज-05) के अंतर्गत ‘डिजिटल अरेस्ट – साइबर क्राइम जागरूकता’ संगोष्ठी एवं बाल दिवस का संयुक्त आयोजन

 सोनभद्र : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु मिशन शक्ति (फेज-05) विशेष अभियान के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा में शुक्रवार, 14 नवम्बर 2025 को “डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर क्राइम” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसी के साथ बाल दिवस भी उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान वाणिज्य विभाग की डॉ. संघमित्रा ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 14 नवम्बर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती का दिन है। नेहरू जी बच्चों से अत्यधिक स्नेह रखते थे और उनका मानना था कि “आज के बच्चे ही कल के भारत के निर्माता हैं”।

वाणिज्य विभाग के डॉ. विकास कुमार ने मिशन शक्ति अभियान के तहत डिजिटल अरेस्ट, साइबर फ्रॉड एवं ऑनलाइन सुरक्षा पर छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति स्वयं को अधिकारी बताकर संपर्क करता है, तो उसकी पहचान को केवल अधिकृत माध्यमों से ही सत्यापित करें। किसी भी प्रकार के दबाव में आकर कार्रवाई न करें तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी—जैसे एटीएम पिन, यूपीआई पिन, पासवर्ड, बैंक विवरण इत्यादि—कभी भी किसी से साझा न करें। साथ ही पासवर्ड को समय-समय पर बदलने की सलाह दी।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. विभा पांडे ने बाल दिवस के उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य बच्चों के अधिकारों, शिक्षा, सुरक्षा तथा बाल श्रम, बाल अपराध व भेदभाव के खिलाफ जागरूकता फैलाना है। उन्होंने मिशन शक्ति के तहत साइबर क्राइम से बचाव पर जानकारी देते हुए कहा कि फोन या ऑनलाइन माध्यम से किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी—जैसे आधार संख्या, बैंक डिटेल, ओटीपी आदि—कभी साझा न करें।

संगोष्ठी में उपस्थित कई विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त कर पंडित नेहरू को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिपोर्टर : श्याम जी पाठक परसोई 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.