साइबर टीम की बड़ी सफलता: ICICI बैंक फर्जी APK ठगी में खोए ₹49,894/- वापस
चोपन : थाना चोपन क्षेत्र की साइबर टीम ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए ICICI बैंक के नाम पर भेजी गई फर्जी APK फाइल के माध्यम से हुई ठगी में से आवेदिका की बड़ी राशि सफलतापूर्वक वापस करा दी है।
आवेदिका पूजा गुप्ता, पुत्री रामसागर गुप्ता, निवासी ग्राम कुरुहुल, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र के साथ 18 अक्टूबर 2025 को अज्ञात साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप्प के जरिए फर्जी ICICI बैंक APK भेजकर उनके मोबाइल का नियंत्रण हासिल कर लिया था। इसके बाद अपराधियों ने उनके बैंक खाते से ₹59,893/- की ऑनलाइन ठगी कर ली।
मामले की जानकारी के बाद थाना चोपन की साइबर टीम ने पीड़िता से विस्तृत पूछताछ की,ट्रांजैक्शन व अन्य आवश्यक दस्तावेज जुटाए
,NCRP (साइबर पुलिस पोर्टल) पर शिकायत दर्ज की,पोर्टल पर ट्रैकिंग करते हुए ठगी की गई राशि को होल्ड कराया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के मार्गदर्शन में और प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह के नेतृत्व में टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ₹49,894/- की राशि को संबंधित बैंक खाते में होल्ड कराने में सफलता प्राप्त की।
इसके बाद संबंधित बैंक शाखा से लगातार ईमेल पत्राचार के माध्यम से कार्रवाई पूरी की गई और 07 दिसंबर 2025 (रविवार) को यह राशि आवेदिका के मूल खाते में सफलतापूर्वक वापस कर दी गई।
आवेदिका पूजा गुप्ता ने थाना चोपन की साइबर टीम के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की और त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।
नोट- साइबर पुलिस की सलाह:
अनजान नंबरों से आने वाली किसी भी APK फाइल, लिंक या बैंक-संबंधी सूचना को न खोलें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना दें।
रिपोर्टर - कुम्धज चौधरी

No Previous Comments found.