विक्रम वसंत 2078 के साथ हिंदी कैलेंडर का नए वर्ष का शुभारंभ हुआ

सोनभद्र :विक्रम वसंत 2078 के साथ हिंदी कैलेंडर का नए वर्ष का शुभारंभ हुआ इसी के साथ 9 दिनों तक चलने वाला चैत नवरात्र की विशेष पूजा अनुष्ठान प्रारंभ हो गया है वसंती चैती नवरात्र कि पहले दिन प्रातः कलश स्थापना के साथ हुई। वही नगर के मेन रोड पर लगभग 2 किलोमीटर रामनवमी सेवा समिति के द्वारा महावीरी झंडा वह लाइट लगाए जाने से पूरा नगर भक्ति मय वातावरण से सराबोर हो गया है। कोरोना संक्रमण के बीच अधिकांश श्रद्धालु अपने अपने घरों में कलश स्थापना कर पूजा अर्चना की गई हिंदू धर्मावलबियो ने सोशल मीडिया पर नए वर्ष के पहले दिन एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। घरों में महिलाओं ने पूजा स्थल की विशेषता सफाई के साथ देवी दुर्गा की पूजा अर्चना की।

रामनवमी सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने कहा कि बीते कई वर्षों से स्थानीय जनों के सहयोग से पूरे कस्बे में भगवा ध्वज को लगवाया गया। साथ ही सात स्टिक लाइट भी लगवाया गया है। ताकि रात्रि में मंदिरों को दर्शन पूजन करने में श्रद्धालुओं को किसी तरह आवागमन के दौरान परेशानी ना हो धार्मिक मान्यता के अनुसार मां दुर्गा की उपासना के ये 9 दिन काफी खास माने जाते हैं। लोगों का ऐसा विश्वास है कि मां इन में भक्ति से प्रसन्न होकर सभी की इच्छाएं पूर्ण करती हैं।

 

रिपोर्टर : लक्ष्मण कुमार

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.