राष्ट्रीय शोक के दृष्टिगत होगा मौन विरोध

ओबरा  : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश की शाखा- ओबरा परियोजनाकी सम्पन्न संपन्न आपातकालीन सभा मे  प्रतिभाग कर रहे संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के शीर्ष प्रबंधन की मनमानी रवैया एवं एवं नियम विरुद्ध तरीके से एक तरफा कार्यवाही करते हुए दिनांक 7 जुलाई 2022 को वरिष्ठता सहायक अभियंताओं की वरिष्ठता एवं एसीपी संबंधी निर्गत प्रतिगामी आदेशों का कड़ा विरोध किया। 

 संगठन के शाखा अध्यक्ष इं - नवीन चावला  ने कहा कि कार्पोरेशन प्रबंधन अपनी हठधर्मिता एवं मनमानी रवैया पर आमादा है तथा कारपोरेशन में जारी एसीपी संबंधी नियमों एवं उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों का खुला उल्लंघन करते हुए जूनियर इंजीनियर संवर्ग से प्रोन्नत  हुए अभियंताओ को पूर्व से स्वीकृत एसीपी को निरस्त किया जाना स्वेच्छाचारिता की पराकाष्ठा है। इस क्रम मे  शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन एसीपी संबंधी अपने ही आदेशों को मानने से इन्कार किया जाना बेहद आपत्ति जनक है। इसी प्रकार सहायक अभियंता की वरिष्ठता संबंधी प्रकरण पर माननीय उच्च न्यायलय के दिशा निर्देशों एवम कार्पोरेशन में वरिष्ठता संबंधी विद्यमान नियमों को दर किनार कर  एकपक्षीय रूप से वरिष्ठता सूची निर्गत कर दी गई जो घोर अन्यायपूर्ण है जिसका विरोध अपरिहार्य हो गया है।

संगठन के शाखा सचिव इं0 ब्रिजेश कुमार ने कहा कि आजके घोषित राष्ट्रीय शोक दिवस को ध्यान  मे रखकर केंद्रिय कार्यकारणी के निर्देशानुसार ओबरा परियोजना के ऊर्जा भवन गेट, पर सायं 4:00  बजे से एक घन्टा मौन रहकर विरोध सभा आयोजित की गयी तथा प्रतिगामी आदेशों की प्रतियों का दहन किया गया। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री स्व शिजो आबे के आकस्मिक निधन के कारण आज घोषित राष्ट्रीय शोक के दृष्टिगत मौन रहकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

उन्होंने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं  के लिए OTS योजना चलाई जा रही है ऐसा प्रतीत होता है कि  इस योजना को फ्लॉप करने एव ऊर्जा क्षेत्र को अस्थिर के उद्देश्य से जानबूझ कर वर्तमान समय में ऐसे आदेश जारी किए जा रहे है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इं•जी वी पटेल  एवं केन्द्रीय महासचिव इं•जय प्रकाश  ने संयुक्त बयान के माध्यम से माननीय ऊर्जा मंत्री जी एव माननीय अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) महोदय से अपील की है कि आप प्रभावी हस्तक्षेप कर प्रतिगामी आदेशों को निरस्त कराए जाने हेतु निर्देशित करने की कृपा करे  जिससे प्रदेश की लोकप्रिय सरकार की मंशा के अनुरूप ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से हो रहे  कार्यों को जारी रखा जा सके।
सभा में मुख्य रूप इं0 आर0जी0 सिंह; इं0 अभय प्रताप सिंह, इं0 कुलदीप नारायण, ब अंकित सिंह, इं0 ब्रिजेश यादव, इं0 लोकपति तिवारी, इं0 अमरजीत, इं0 नीरज, इं0 संजय शुक्ला, इं0 अखिलेश कनौजिया, इं0 बैजनाथ, इं0 डी0 पी0 सिंह, इं0 प्रशांत यादव, इं0 अशीष कुमार, इं0 कुमार कमलेश  उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : कुम्धज चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.