एसडीएम,क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी व नगर पंचायत ने किया छठ घाट का स्थलीय निरीक्षण

सोनभद्र :    ओबरा महारुद्र सेवा समिति द्वारा संचालित रेणुका नदी स्थित छठ घाट पर आगामी छठ पर्व को लेकर एसडीएम रमेश कुमार,क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद,थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा व नगर पंचायत अध्यक्षा प्रानमती देवी ने किया छठ घाट का स्थलीय निरीक्षण। दशकों से ओबरा छठ घाट पर महारुद्र सेवा समिति द्वारा संचालित छठ पूजा का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जिसमें ओबरा नगर पंचायत के अध्यक्ष ही मेला समिति के नामित अध्यक्ष होते हैं ,जिनके देखरेख में ही छठ पर्व का भव्य मेला संपन्न होता है। छठ घाट की साफ-सफाई पूजा स्थल ,बेदी, का निर्माण, श्रद्धालुओं व व्रतियों के लिए पूजा स्थल पर टेंट व लाइट, वाहन पार्किंग,आने जाने वाले मार्ग का मरम्मत आदि व्यवस्थाओ का ओबरा एसडीएम ,क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी व नगर पंचायत अध्यक्षा ने कार्यो का जायजा लिया और निर्देशित किया। मौके पर उपस्थित तहसीलदार सुशील कुमार सिंह, लेखपाल अरुणोदय पांडे, चौकी इंचार्ज अमित त्रिपाठी,महारुद्र सेवा समिति बाबा भूतेश्वर दरबार के मंदिर अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, प्रबंधक रामआश्रय बिंद,सचिव मुस्ताक अहमद,वाहिद अंसारी, दिलशाद, विनय सिंह इत्यादि मंदिर के सभी सेवकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :  मुस्ताक अहमद                                           

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.