पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बसपा का प्रदर्शन

 पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बसपा का प्रदर्शन पैदल बाइक लेकर सड़को पर उतरे बसपा के नेता और कार्यकार्यता

शाहजहाँपुर:  देश में बढ़ रही डीजल व पेट्रोल की कीमतों के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिलकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बसपा नेताओं ने पैदल बाइक व स्कूटी से चलकर विरोध दर्ज किया। साथ ही डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को वापस लिए जाने की मांग भी उठाई। इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया।

बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अमरचंद्र जौहर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें स्थर होने के बावजूद भी देश में डीजल व पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ाई जा रही हैं। इसके अलावा रसोई गैस भी लगातार महंगी हो रही है। बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी का जीना दूभर होता जा रहा है तमाम जरूरत की चीजें आम आदमी से दूर हो रही हैं। बसपा नेता हाजी सबरेज खां ने कहा कि केंद्र सरकार का महंगाई पर कोई काबू नही रह गया गया। इस भाजपा सरकार में आम आदमी बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है। देश में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के अलावा सरसो के तेल की कीमतें भी आसमान छूती जा रहीं हैं। इस मौके पर राशिद कुरैशी, धांधू, बलविंदर सिंह, नौशाद कुरैशी, सुधाकर गौतम, विशेष कुमार गौतम, मो. असलम, अनुज कुमार समेत आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर-महेश द्विवेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.