अवैध पेट्रोल व डीजल बेचान पर रसद विभाग ने की कार्यवाही
श्रीगंगानगर : 12 नवम्बर। रसद विभाग द्वारा बुधवार को अवैध पेट्रोल व डीजल बेचान पर कार्यवाही की गई। जिला रसद अधिकारी श्रीमती कविता सिहाग ने बताया कि गंगानगर-सूरतगढ़ मार्ग स्थित पालीवाला बस स्टैण्ड के पास गंगानगर की ओर से आ रहे दो पिकअप वाहन (आरजे 13 जीसी 4773 और आरजे 13 जीबी 6889) की जांच की गई। इनमें से 5265 लीटर डीजल मय 23 प्लास्टिक ड्रम, 4 प्लास्टिक कैनियां वाहन चालक शायर कुमार और गौरीशंकर दोनों निवासी 8 एसटीबी विजयनगर से जब्त किया गया। बाद जब्ती उक्त सामग्री का प्रकरण संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी श्री अमित कुमार, प्रवर्तन निरीक्षक श्री धर्मपाल पूनिया, श्री सोहन सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नरेश गर्ग


No Previous Comments found.