स्त्री-2 में हुई 'खिलाड़ी' की एंट्री, मजेदार होगा यें भूतिया खेल

NEHA MISHRA

बॉलिवुड की हॉरर कॉमेडी फिल्में हमेशा से ही बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाती आ रही है. हाल ही में आई 'मुंज्या' को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. और अब 'स्त्री' और 'मुंज्या' के मेकर्स की तरफ से एक और पेशकश जनता के बीच आने वाली है. जी हां हम बात कर रहे है 'स्त्री-2' की. फिल्म 'स्त्री' 2018 में रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही इसने बॉक्स ऑफिस पर झण्डे गाड़ दिए. यें एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी जिसमें श्रद्धा कपूर ने भूतनी की  भूमिका निभाई थी. वहीं अब मेकर्स इसके सीक्वल के साथ पूरी तरह से तैयार है और कुछ ही महीने में यें फिल्म जनता के बीच आ जाएगी. 

'स्त्री' एक सच्ची घटना पर अधारित फिल्म थी जिसे जनता ने काफी सराहा था. इस फिल्म में राज कुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अपार शक्ति खुराना ने एक अहम भूमिका निभाई थी. वहीं अब इसके सीक्वल 'स्त्री-2' के साथ एक बड़ा नाम जुड़ने वाला है. जी हां कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमिक टाइमिंग के बादशाह और बॉलिवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार 'स्त्री-2' में नज़र आ सकते है. बता दें कि अक्षय फिल्म में कैमियों रोल निभाते नजर आ सकते है. अक्षय कुमार को कॉमेडी रोल्स में महारथ हासिल है. उन्होनें 'भूल भुलैया', 'हेरा फेरी' और 'वेलकम' जैसी कई बड़ी कॉमेडी फिल्मों में अपने अभिनय से जादू बिखेरा है. और अब वो ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल का भी हिस्सा होने वाले है. 

बता दें कि मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही 'स्त्री 2' का टीजर ऑलरेडी रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं कुछ दिन पहले ही फिल्म का एक गाना भी रिलीज हुआ था, जिसमें तमन्ना भाटिया के बोल्ड मूव्ज देखने को मिले थे. डरावने सीन और हंसी मजाक से भरी यें फिल्म 15 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी. फैंस इस फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहे है. वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री ने दर्शकों का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.