जनता इंटर कॉलेज कुंदा भैरोपुर में वंदे मातरम् कार्यक्रम, कादीपुर विधायक हुए शामिल
सुल्तानपुर - कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के कुंदा भैरोपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज में आज देशभक्ति से भरे “वंदे मातरम्” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे रंगों और देशभक्ति नारों से सजाया गया था। शिक्षक, विद्यार्थी और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कादीपुर के लोकप्रिय विधायक राजेश गौतम शामिल हुए। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य और संकाय सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद विधायक ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और उपस्थित सभी लोगों के साथ सम्मानपूर्वक राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” का सामूहिक गान किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, कविताएँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं। विद्यालय प्रांगण देशप्रेम की भावनाओं से गूंज उठा।
संबोधन के दौरान विधायक राजेश गौतम ने कहा—
“युवा पीढ़ी में देश के प्रति समर्पण, अनुशासन और एकता की भावना ही हमारे राष्ट्र की असली शक्ति है।” उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन और देशहित में सकारात्मक भूमिका निभाने का संदेश दिया। विद्यालय परिवार ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में राष्ट्रप्रेम और जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने विधायक को सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न भेंट किया और आभार व्यक्त किया
संवाददाता - दिनेश सिंह अग्निवंशी


No Previous Comments found.