कादीपुर विधानसभा में भाजपा का संगठित अभियान तेज

सुल्तानपुर : कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी सुल्तानपुर द्वारा रविवार को आयोजित मतदाता गहन पुनरीक्षण एवं S.I.R. चर्चा कार्यक्रम चार प्रमुख मंडलों दोस्तपुर, राहुल नगर, अखंडनगर और करौदी कला में क्रमिक रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की जबरदस्त उपस्थिति, अनुशासन और संगठनात्मक तालमेल ने इस अभियान को और अधिक सशक्त बना दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जगजीत सिंह “छंगू” और जिला उपाध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी पहुंचे। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण केवल तकनीकी प्रक्रिया नहीं बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का सबसे महत्वपूर्ण आधार है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए S.I.R. (स्पेशल इंस्ट्रक्शनल रिव्यू) को पूरी तरह गतिशील, सटीक और समयबद्ध रूप में पूरा करना आवश्यक है।

नेताओं ने खास तौर पर नए मतदाताओं के पंजीकरण, मृत या स्थानांतरित वोटरों के नामों के हटाने, दोहरे नामों के सुधार और बूथवार सक्रिय मतदाता संपर्क को अनिवार्य प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक मजबूत अनुशासन के लिए जाना जाता है और यह अभियान उसी शक्ति को और अधिक धार देने का प्रयास है।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दोस्तपुर श्री प्रातेश सिंह “बंटी”, मंडल अध्यक्ष श्री भूपेंद्र पाठक, दोस्तपुर मंडल अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी शुक्ला, श्री प्रदीप कुमार मालवीय, श्री दुष्यंत सिंह, श्री विक्रमजीत वर्मा, जिला महामंत्री व पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य श्री घनश्याम चौहान, जिला मंत्री श्री मनोज मौर्य और श्री आशुतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

चारों मंडलों की समीक्षा बैठक में ग्राउंड स्तर की वास्तविक समस्याओं पर खुलकर चर्चा हुई। कई बूथों पर गलत जन्मतिथि, पुराने पते, निष्क्रिय वोटरों और दोहरे नामों की शिकायतें मिलीं, जिन्हें सुधारने के लिए तत्काल सत्यापन दल गठित करने का निर्णय लिया गया। S.I.R. प्रारूप के अनुसार प्रत्येक मंडल में मोबाइल वेरिफिकेशन टीम बनाने की भी सहमति बनी।

नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे केवल कागजी प्रक्रिया तक सीमित न रहें, बल्कि घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व, लोकतांत्रिक अधिकारों और केंद्र एवं राज्य की योजनाओं की जानकारी दें। महिला मोर्चा ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए बूथवार विशेष टीम बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे तुरंत स्वीकृति मिली।

बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि कादीपुर विधानसभा आगामी चुनावों में बूथ सशक्तिकरण, मतदाता सूची प्रबंधन और संगठनात्मक एकजुटता के दम पर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी।

संवाददाता : दिनेश सिंह अग्निवंशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.