दोस्तपुर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, भक्तिमय माहौल में उमड़ा जनसागर
सुलतानपुर - दोस्तपुर में मंगलवार को भागवती घनश्याम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में दिव्य अलौकिक संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का उद्घाटन परम पूज्य हरि मंगल पराशर जी महाराज (वृंदावन धाम) और पूज्य प्रभाकर दास जी महाराज के पावन सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। हजारों भक्तों ने कथा श्रवण किया। हरि नाम संकीर्तन और राधे-कृष्ण भजन से पूरा वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया।
कथा व्यास हरि मंगल पराशर जी महाराज ने कहा —
“श्रीमद् भागवत कथा केवल श्रवण मात्र नहीं, यह आत्मा को भगवान से जोड़ने का माध्यम है। जहां कथा होती है, वहां प्रेम, सद्भाव और कल्याण का प्रवाह स्वतः होता है।” पूज्य प्रभाकर दास जी महाराज ने भक्तों को जीवन में भक्ति, करुणा और सेवा का संदेश देते हुए कहा — “जो हृदय भगवान की कथा सुनता है, वह कभी अधर्म के मार्ग पर नहीं चलता।” आरती में पहुंचे उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह अग्निवंशी, जिन्होंने दीप आरती कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में अजय सोनी,अनुराग पांडे,मनीष अग्रहरि,रचना कसौधन,शशि बरनवाल,अनूप पांडे,प्रदीप मिश्रा,वीरेंद्र प्रताप सिंह समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कथा का आयोजन 11 नवम्बर से 19 नवम्बर तक प्रतिदिन शाम 6 से 9 बजे तक चलेगा।स्थान: भागवती घनश्याम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,दोस्तपुर की धरती मंगलवार को श्रीकृष्ण प्रेम,श्रद्धा और भक्ति रस में डूबी रही।
संवाददाता : दिनेश सिंह अग्निवंशी


No Previous Comments found.