राणा प्रताप पीजी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद का समापन आज, विजेताओं को मिलेगा सम्मान
सुल्तानपुर : राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार, 15 नवम्बर को होगा। सुबह दस बजे से शुरू होने वाले दूसरे दिन के कार्यक्रम में कुल छह प्रमुख प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी, जिसके बाद विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने बताया कि अंतिम दिन 200 मीटर, 1500 मीटर दौड़, रिले रेस, चक्का फेंक, गोला फेंक, शिक्षकों व कर्मचारियों की रस्साकशी, तथा महिला शिक्षकों की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
विजयी खिलाड़ियों को क्षत्रिय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह, महाविद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी, तथा क्रीड़ा सचिव बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी


No Previous Comments found.