लंभुआ/ सुल्तानपुर : फाइनेंस कर्मचारियों के साथ मारपीट व मोबाइल नगदी छीनने का आरोप।

कोतवाली क्षेत्र के बेलाही गांव के पास ट्रैक्टर के मालिक व अन्य लोगों  ने फाइनेंसर कंपनी के कर्मचारियों को पीटा एवं मोबाइल तथा हजारों की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने कर्मचारियों का मेडिकल तथा उनकी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी निवासी दुर्गेश कुमार सिंह ने कुछ महीने पहले टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड से एक सोनालिका ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था। उसकी किस्त ना जमा करने की स्थिति में जब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी उसके घर पहुंचे तो वहां पर ट्रैक्टर नहीं मिला और ट्रैक्टर मालिक द्वारा बताया गया कि वह किस्त नहीं जमा कर सकता है। ट्रैक्टर लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेलाही गांव में रमेश मिश्रा के यहां खड़ा है।

मंगलवार की सुबह फाइनेंसर कंपनी के कर्मचारी दिलीप कुमार तिवारी निवासी गौरीगंज अमेठी तथा शिवेंद्र तिवारी निवासी संग्रामपुर अमेठी ट्रैक्टर मालिक के साथ बेलाही गांव पहुंचे और उसी से ट्रैक्टर चलवा कर गांव के बाहर आए। फाइनेंसर कंपनी के कर्मचारियों का आरोप है कि उसी समय ट्रैक्टर मालिक दुर्गेश कुमार सिंह व अन्य लोग मारपीट किए और मोबाइल तथा 65 हजार रुपये नगदी छीन कर भाग गए। फाइनेंस कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दुर्गेश कुमार सिंह व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली इंचार्ज सुनील कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


संवाददाता : वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.