सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना अंतर्गत गांव धरावां में लगी भीषण आग में 6 घर जल कर खाक हो गए ।

सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना अंतर्गत गांव धरावां में लगी भीषण आग में 6 घर जल कर खाक हो गए । आग में 12 बकरियां जल कर मर गयी । राजकुमार की पुत्री की  शादी  आने वाली 12 मई को होनी थी।शादी के समान समेत घर में घरेलू रोजमर्रा के प्रयोग होने वाले सामान जल कर राख हो समेत घर मे  शादी के लिए रखी लगभग  15 कुंतल लकड़िया भी जल गई।  भीषण आग लगने से मचा कोहराम घटना शनिवार देर रात 11 .30 बजे की है।आग पर नियंत्रण पा लिया गया है।ग्रामीणों के  कड़ी मसक्कत के बाद  आग बुझाने पर काबू पाया गया।

स्थानीय गांव के हाफिज मुफीद खान ने फायर स्टेशन के डायल 101 पर  कॉल करते रहे लेकिन फोन नही लगा।जिनके घर जले है उनके नाम क्रमशः राजेन्द्र ,धर्मेंद्र, भुलई ,रामू और राजकुमार,सुरेश कुमार, संजय सुपुत्र स्वर्गीय ब्रिसंती,तीनो भाई के घर जलने से भारी नुकसान हुआ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। राजेन्द्र के घर का अनाज के साथ दस हजार रुपये भी जल गए। आग राजकुमार के छप्पर से लगी देखते ही देखते कई घरो और छप्परों को चपेट में लिया मरने वाली 12 बकरियो में 5 राज कुमार ,7  संजय की थी , 2 गम्भीर रूप से घायल है 3 बकरी लापता है। दमकल के लिए प्रयास करने वाले लोगो मे आक्रोश है उन्होंने ने आज़ाद समाज सेवा समिति के प्रवक्ता निजाम खान से सम्पर्क किया उन्होंने ने भी फायर ब्रिगेड के नम्बर पर सम्पर्क किया किन्तु नम्बर इंगेज बता रहा था उसके बाद निजाम खान ने थाना अध्यक्ष कुड़वार अरविंद पाण्डेय को दूरभाष से भीषण आग लगने की घटना के बारे में अवगत कराया गया।तदुपरांत सूचना मिलते ही त्वरित गति से कुड़वार  थाने की पुलिस मौके पर पहुची।

रिपोर्टर : मनोज पाण्डेय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.