सुल्तानपुर में फिर हुआ गोलीकांड, कई हुए घायल

सुल्तानपुर/करौंदी कला थाने  के मेवपुर बरचौली में दो पक्षों के बीच गोली चल गई ।यह अदावत कई सालों से चल रही थी ।सूत्र बताते हैं कि जितेंद्र सिंह और विनोद सिंह के पक्ष आपस में आज भीड़ गए ।गोलीकांड में चुनावी रंजिश का भी मामला जुड़ा बताया जा रहा है। हाल ही में दोनों के बीच एक बार फिर से तकरार हुई थी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक विनोद सिंह पक्ष के कई घायल लोगों को जिला अस्पताल लाया गया है । मलहम पट्टी तक ही सीमित है जिला अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड

(सुल्तानपुर)त्रिस्तरीय चुनाव में रंजिश को लेकर हो रही घटनाओं में घायलों के इलाज में फिसड्डी साबित हो रहा जिला अस्पताल ।यहां के कर्मचारी हल्के-फुल्के चोट पर भी घायलों को लखनऊ रेफर करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि लखनऊ में मरीजों का इलाज इस समय और भी गंभीर हो चला है ।मरीज इलाज के लिए वहां पर दर-दर भटक रहे हैं। बिना कोविड जांच के मरीज भर्ती नहीं किये जा रहे हैं ।जिसमें सुल्तानपुर जिला अस्पताल का स्टाफ कोढ़ में खाज की स्थिति पैदा कर रहा है।बीते मतदान की रोज ही शाम को सुल्तानपुर में गोली चलने से घायल दोनों व्यक्तियों को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने  लखनऊ रेफर कर दिया ।वह चाहता तो एक जख्मी, जिसके पैर में गोली लगी थी उसका इलाज यहां हो सकता है।लेकिन इलाज होने से रहा। कहने को सुल्तानपुर में मिनी ट्रामा और इमरजेंसी कक्ष जैसे करोड़ों के भवन खड़े हैं ।लेकिन यहां पर झोलाछाप जैसी स्थिति बनी हुई ।हल्के घायलों व या कम चुटहिल हुए लोगों को भी लखनऊ रेफर किया जा रहा है।

रिपोर्ट:-जगन्नाथ मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.