अपराधियों की धरपकड़ के लिए लंभुआ पुलिस ने चलाया अभियान

अपराधियों की धरपकड़ के लिए लंभुआ पुलिस ने चलाया अभियान। शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। चोरों के पाठ से फर्जी आधार कार्ड एवं तमंचा पुलिस ने किया बरामद।

सुल्तानपुर : अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में लंभुआ पुलिस ने पूर्व में दर्ज चोरी के मामले में वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, तलाशी में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड तमंचा व कारतूस बरामद कर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उन्हें जेल भेजा। लंभुआ कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक दयाशंकर मिश्रा, नरेंद्र बहादुर सिंह की संयुक्त पुलिस टीम ने प्राथमिक पाठशाला धनुपुर के पास से चोरी के मुकदमे में वांछित आशीष, मंजे निवासीगण पूरेनथऊ, सूरज कुमार रामदयाल, निवासीगण धनूपुर कोतवाली लंभुआ को गिरफ्तार कर लिया। इन शातिर चोरों के पास से पुलिस ने एक अदद देसी तमंचा 315 बोर, कारतूस, फर्जी आधार कार्ड, एक चाबी का गुच्छा तथा पेचकस व चोरी की बिक्री का अट्ठारह सौ रुपए नगद बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट तथा धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। न्यायालय में सुनवाई के बाद 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर चारों अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

रिपोर्टर : वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.