गाजीपुर का फर्जी सिपाही निकला जालसाज, आई कार्ड दिखा करता था वसूली

सुल्तानपुर : अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया । जिसके क्रम में थाना को0नगर पुलिस द्वारा जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि आवास विकास डिहवा में दो लड़के जिनमें से एक अपने आप को पुलिस वाला बताकर वहां लगाने वाले ठेले वालों से व काम करने वाले मजदूरों से अवैध वसूली करता है तथा लोगों को अपना फर्जी पुलिस परिचय पत्र दिखाकर धमकाते व डराता है । इस सूचना पर विश्वास करके कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मय मुखबिर, बताए हुए स्थान पर पहुंचे तो आवास विकास के तिराहे के पास खड़े दो लोग जो सफेद अपाचे मोटरसाइकिल के पास खड़े हैं, की ओर इशारा करके मुखबीर वहां से चला गया और हम पुलिस वालों को आता देख मौजूद दोनों लोग भागने लगे। हम पुलिस के लोग दौड़ाकर व घेरकर दोनों लडकों को पकड़ लिया गया । पकड़े गये लड़कों से नाम पता पूछा गया तो एक अपना नाम 1. अभिषेक कुमार पांडे पुत्र ओम प्रकाश पांडे निवासी सोमेश्वर पट्टी देवचंद्रपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर बताया तथा 2. जीशान अहमद पुत्र अब्दुल इकराम उर्फ बबलू निवासी 1031 अन्नु चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर हाल पता एजाज कंट्रोल बिल्डिंग चोपड़ा गली थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर बताया । पूछताछ का विवरण – पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मैं अभिषेक के साथ रहता हूं तथा अवैध वसूली में कोई खतरा ना हो इसके लिए तमंचा रखता हूं । अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि हम लोग यहां के ठेले/ मजदूरों से अवैध वसूली करते थे । जिससे हमारा खर्च चलता था और सफेद अपाचे मेरी मोटरसाइकिल है इसमें पुलिस का हूटर लगा हुआ है । जिससे मेरे पर किसी पुलिस वालों व अन्य लोगों को शक न हो ।

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान –
 दिनांक 23.07.2021 समय 17.30 बजे, आवास विकास थाना को0नगर सुलतानपुर

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम –
1. अभिषेक कुमार पांडे पुत्र ओम प्रकाश पांडे निवासी सोमेश्वर पट्टी देवचंद्रपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर 
2. जीशान अहमद पुत्र अब्दुल इकराम उर्फ बबलू निवासी 1031 अन्नु चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर हाल पता एजाज कंट्रोल बिल्डिंग चोपड़ा गली थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर 

बरामदगी— 
1. 03 अदद फर्जी उ0प्र0 पुलिस परिचय पत्र
02. 02 अदद फर्जी आधार कार्ड
03. 01 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर

पुलिस टीम  –   
1.  उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार गुप्ता थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
2.  उ0नि0 राम किशोर रावत थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
3.  उ0नि0 मुकेश कुमार थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
4.  हे0का0 प्रताप विक्रम सिंह थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
5.  का0 राहुल सिंह थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
6.  का0 प्रदीप कुमार सिंह थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
7.  का0 शैलेश राजभर थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर

रिपोर्ट: वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.