गुण दोष के आधार पर समस्याओं का करें निस्तारण: एसडीएम समाधान दिवस में आए 42 प्रार्थना पत्र, दो का निस्तारण

सुल्तानपुर : लंभुआ कोतवाली परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसने कुल 42 प्रार्थना पत्र आए, मौके पर दो प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हो पाया। लंभुआ एसडीएम वंदना पांडे ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं का मौके पर जाकर गुण दोष के आधार पर निस्तारण करें। सिर्फ एक पक्ष को सुनकर किसी भी समस्या का निस्तारण नहीं होता और पीड़ित को न्याय नहीं मिलता। एसडीएम ने कहा कि प्रार्थना पत्र देने वाले और उसके विपक्षी दोनों की बातों को सुने और आसपास भी पता करके जानकारी हासिल करके ही  समस्याओं का निस्तारण कराएं। समाधान दिवस के मौके पर कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार पांडे, उप निरीक्षक दयाशंकर मिश्रा, पवन मिश्रा आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर : वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.