चिटफंड कंपनियों के खिलाफ आक्रोशित हुए कांग्रेसी प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बल्दीराय/  सुलतानपुर: चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लगातार कांग्रेसियों का प्रदर्शन जारी है। आज बल्दीराय तहसील प्रांगण में सैकड़ों कांग्रेसी एकत्रित होकर सहारा पल्स जैसी कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

बता दें कि चिटफंड सहारा पल्स जैसी कंपनियां गरीबों को कम समय में दोगुने पैसे देने की लालच देकर हजारों करोड रुपए हड़प लिए थे। जिसके विरोध में बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष इमरान मोनू की अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेसियों ने बल्दीराय तहसील का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। मीडिया से बातचीत के दौरान जिला सचिव अरविंद सिंह तिलोकचंदीने कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण में  सहारा पल्स जैसी चिटफंड कंपनियां पल रही है और इन्हें वर्तमान सरकार बढ़ावा दे रही है गरीबों के गाढ़ी कमाई का पैसा भाजपा सरकार गरीबों को वापस कराएं अन्यथा हम और हमारी पार्टी बड़े आंदोलन की ओर अग्रेषित हो गई है।बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष इमरान मोनू ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में सहारा प्रमुख की सारी संपत्ति ज़ब्त कर ली गई थी,और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया गया था,लेकिन वर्तमान सरकार ने इन्हें बढ़ावा दिया है और गरीबों के हजारों करोड़ रुपए सहारा पल्स जैसी चिटफंड कंपनियां हड़प चुकी है।

जब तक इन पैसों को गरीबों तक नहीं पहुंचाया जाएगा तब तक कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व आंदोलन जारी रहेगी। इस मौके पर जिला सचिव मोहम्मद इमरान शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुबीन जिला सचिव मनोज कुमार तिवारी कुरवार ब्लॉक अध्यक्ष नंदलाल मोर्य धनपतगंज ब्लॉक अध्यक्ष विभु पांडे जिला सचिव अतिउल्ला अंसारी पारा न्याय पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान आलोक श्रीवास्तव मोहम्मद सरफराज तनवीर आलम मोनू अंसार अहमद उस्मान खान आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :  जगन्नाथ  मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.