इलाज के नाम पर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे फर्जी डॉक्टर

सुल्तानपुर: बल्दीराय तहसील क्षेत्र के मुख्यालय से लेकर हर मार्केटो तक झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हो गई है बिना किसी डिग्री के छोटे से छोटे बड़े से बड़े मर्ज का इलाज इनके यहां होता है अगर मरीज थोड़ा भी ठीक है और इनके इलाज से अगर वह बीमार पड़ जाए तो इससे इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है। फर्जी डॉक्टरों के लिए यह धंधा काफी लाभदायक है मरीजों को लुभाने के लिए बड़े डॉक्टरों की तर्ज पर जांच करवाते हैं जिससे मरीजों को लगे डॉक्टर सही है झोलाछाप डॉक्टर  बिना किसी डिग्री के भोली भाली जनता को  नकली  दवा महंगे दामों  पर  देकर धन उगाही कर रहे हैं ।इन झोलाछाप डॉक्टर के पास न तो कोई व्यवस्था हैं न उच्च अधिकारियों का भय, स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की नहीं पड रही नजर ,किसी बडी घटना होने का कर रहे इन्तज़ार, जिस से साबित होता है कि इन झोलाछाप डॉक्टर को विभाग से मिल रहा संरक्षण ,जबकि इन झोलाछाप डॉक्टर की वजह से पहले भी कई मासूम की मौत हो चुकी है ।अभी कुछ दिन पूर्व सर्वोदय हॉस्पिटल सैनी मे  हुई घटना से प्रशासन की आंख नहीं खुली है प्रशासन ऐसी घटना होने का इंतजार कर रहा है क्षेत्र मे वलीपुर बाजार ,लगडीबाजार,बघौना, पारा, सैनी,बल्दीराय, देहली, आदि बजारों मे  दिन रात चला रहे इन झोला छाप डॉक्टरो को देखा जा सकता है।

रिपोर्ट ब्यूरो

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.