सुभाष उर्फ डोकोमो हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

अम्बेडकर नगर:टाण्डा नगर के बहुचर्चित मासूम बालक सुभाष उर्फ डोकोमो हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार युवक मृतक का पड़ोसी है। गिरफ्तार युवक संदीप पुत्र वीरेंद्र पाल निवासी मोहल्ला सकरावल पूरब कोतवाली टाण्डा ने पुलिस को दिए गये बयान में बताया कि वह बीते 23 नवम्बर की सांय को काफी नशे में था और मोबाइल फोन पर अशलील वी डी ओ देख कर कामांध होकर सुभाष उर्फ डोकोमो को मोबाइल दिखाने के बहाने बहला फुसलाकर मोहल्ले में स्थित झाड़ियों में गलत काम करने की नीयत से ले गया किंतु सुभाष के घर पर बता देने की बात कहने पर वहीं पास पड़ी ईंट से उसपर पीछे से सिर व गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
ज्ञात होकि बीते 23 नवम्बर की संय लगभग 5 बजे 12 वर्षिय बालक सुभाष उर्फ डोकोमो पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी मोहल्ला सकरावल पूरब अचानक गायब हो गया।घर वालों ने काफी तलाश किया परन्तु पता नही चला जिसपर 24 नवम्बर 21 को सुभाष की मां रीता ने कोतवाली टाण्डा में अपने पुत्र के अपहरण की रिपोर्ट मु0 आ0स0249/21धारा 363 आई पी सी के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया तलाश जारी ही थी कि बीते 3 दिसबर को सुभाष की लाश क्षत विक्षत अवस्था मे मोहल्ले की झाड़ी से बरामद हो गयी पुलिस ने पोस्टमाटर्म कराया जिसमे सर में चोट आने से मौत होना बताया गया पुलिस ने अपहरण के दर्ज मुकदमे में धारा 302,201 आई पी सी की बढ़ोतरी कर विवेचना शुरू किया मामले में शव मिलने के चार दिन बाद डॉग स्क्वायड की टीम भी आई लेकिन कोई नतीजा नही निकला पुलिस ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ भी किया इस बीच परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के मिलने पर संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसने पूछताछ में घटना को कारित करना बताया।कोतवाल टाण्डा विजेंद्र शर्मा ने बताया कि आज कश्मिरिया चौराहे से सुभाष को गिरफ्तार कर उसके पास से एक एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया है।पुलिस ने सुभाष का न्यायालय चालान कर दिया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।

रिपोर्टर ; संदीप जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.