व्हाट्सएप स्टेटस पर अब शेयर कर सकेंगे अपने पसंदीदा स्पॉटिफाई गाने – जानिए कैसे

अगर आप म्यूजिक लवर हैं और अपने दोस्तों के साथ अपने पसंदीदा गाने शेयर करना पसंद करते हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। स्पॉटिफाई और व्हाट्सएप ने मिलकर एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे आप सीधे स्पॉटिफाई से अपने पसंदीदा गाने, एल्बम या पॉडकास्ट को व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर कर सकेंगे।
 
क्या है नया फीचर
अब तक स्पॉटिफाई से किसी गाने का लिंक शेयर करने पर सिर्फ लिंक ही भेजा जाता था, लेकिन अब आप उस गाने को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकेंगे। जब आप कोई गाना या पॉडकास्ट शेयर करेंगे, तो व्हाट्सएप स्टेटस पर उसका कार्ड दिखाई देगा। इस कार्ड में गाने का नाम, कवर फोटो और ‘ओपन इन स्पॉटिफाई’ का लिंक होगा। यानी जिसे आपका स्टेटस दिखेगा, वह सीधे स्पॉटिफाई पर जाकर वही गाना सुन सकेगा।
 
कैसे करें शेयर
 
इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
 
1. अपने फोन में स्पॉटिफाई ऐप खोलें।
2. कोई गाना, एल्बम या पॉडकास्ट चुनें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
3. अब ‘शेयर’ ऑप्शन पर टैप करें।
4. वहां आपको ‘व्हाट्सएप स्टेटस’ का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
5. अब आपका गाना व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में दिखाई देगा।
 
कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल
यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच रहा है। यह एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इसके लिए जरूरी है कि आपके फोन में स्पॉटिफाई और व्हाट्सएप दोनों के लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हों। अच्छी बात यह है कि यह फीचर स्पॉटिफाई के फ्री और प्रीमियम दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगा।
 
क्यों है यह फीचर खास
व्हाट्सएप स्टेटस अब सिर्फ फोटो या वीडियो शेयर करने का जरिया नहीं रहेगा, बल्कि यह आपके म्यूजिक टेस्ट को भी दिखाने का नया तरीका बन जाएगा। इससे आपके दोस्तों को पता चलेगा कि आप क्या सुन रहे हैं, और वे भी एक क्लिक में वही गाना सुन सकेंगे।
 
स्पॉटिफाई और व्हाट्सएप का यह फीचर म्यूजिक लवर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। अब अपने मूड और पसंद के गाने शेयर करना पहले से कहीं ज्यादा आसान और मजेदार हो गया है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.