फोन चार्ज करते समय इन बातों को कभी ना भूलें

आजकल स्मार्टफोन लोगों की अहम जरूरतों में से एक हो गया है. स्मार्टफोन के बिना लोगों की सुबह होती है, रात. कुछ लोगों की ऐसी भी आदत होती है की वो अपने स्मार्टफोन को हमेशा कंप्यूटर से कनेक्ट कर के रखते हैं. ऐसा करने से आपके समर्टफोन में वायरस आने की आशंका और बढ़ जाती है. इसके साथ ही आपके स्मार्टफोन की बैटरी भी खराब होती है.

ऐसी ही कई बातें हैं जिनपर स्मार्टफोन की सुरक्षा और बेहतर परफॉरमेंस के लिए हमें ध्यान देना चाहिए. जैसे कि स्मार्टफोन को चार्ज होने के बाद चार्जिंग से तुरंत हटा लेना चाहिए. ऐसा करने पर फोन में जल्द ही हीटिंग से सम्बंधित परेशानियां आने लगती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि चार्जिंग के समय आपको कौन सी बातें ध्यान रखनी चाहिए -

  • सबसे पहली बात ये कि कई लोगों के रात में फोन चार्ज पर लगाकर सोने की आदत होती है, जो बहुत ही गलत है. फोन को जरूरत से ज्यादा समय के लिए चार्ज करना बैटरी के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. हालांकि, आजकल फोन की बैटरी फुल होने पर चार्जिंग खुद बंद हो जाती है. ऐसे में कोई दिक्कत वाली बात नहीं है.
  • वहीं कई लोग फोन की पूरी बैटरी लो होने पर ही फोन को चार्ज करते हैं, जबकि ऐसा करना गलत है. दरअसल, फोन में दी गई लिथियम-आयन बैटरी को जीरो तक नहीं पहुंचने देना चाहिए. ऐसे में आपको फोन के डिस्चार्ज होने का इंतजार नही करना चाहिए.

  • फोन पर किसी भी एप का इस्तेमाल करने के बाद आपको उस एप को बंद कर देना चाहिए, क्योंकि ये एप बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और फोन की बैटरी की खपत का कारण भी बनते हैं
  • इसके अलावा कई लोग फोन को चार्ज करते समय भी फोन का इस्तेमाल करते रहते हैं, ऐसा करना भी गलत होता है. दरअसल, चार्जिंग के दौरान फोन की पावर अलग होती है. ऐसे में आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और फोन को तेजी से चार्ज होने देना चाहिए.
  • ध्यान में रखने वाली एक और बात ये है, कि आपको फोन चार्ज करने के लिए रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या किसी पब्लिक चार्जिंग पोर्ट के इस्तेमाल से बचना चाहिए. इससे आपका डाटा हैकर्स के पास जाने के काफी चांसेस होते हैं

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.