आप भी अगर किसी WhatsApp ग्रुप का हैं हिस्सा , तो ये खबर आपके लिए है

वो जमाने चले गए जब हम फोन पर टैक्स मैसेज किया करते थे .आज हम और आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल बात करने और चैट करने के लिए केवल WhatsApp का करते है .और अब तो WhatsApp पर ग्रुप के जरिए हम एक साथ कई लोगों से बात कर लेते हैं. लेकिन अब WhatsApp पर जल्द आपको एक और नया फीचर मिलने वाला है . मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो , कंपनी एक ऐसे अपडेट पर काम कर रही है, जिसमें ग्रुप एडमिन को ग्रुप में मौजूद किसी भी मैसेज को डिलीट करने का अधिकार दिया जाएगा. इस फीचर के आने के बाद ग्रुप एडमिन जिस मैसेज को चाहे उसको रख सकता है और किसी के मैसेज को डिलीट भी कर सकता है. इस फीचर को लेकर टेस्टिंग शुरू हो गई है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा

कंपनी ने इस फीचर के लिए बीटा वर्जन 2.22.1.1 अपडेट जारी किया है, जो ग्रुप एडमिन को ग्रुप में दूसरे मेंबर्स द्वारा डाले गए मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देता है. ग्रुप के सभी एडमिन के पास सभी के लिए मैसेज डिलीट करने का अधिकार होगा.जब ग्रुप एडमिन किसी मैसेज को डिलीट करेगा, तो वॉट्सऐप ग्रुप के स्क्रीन पर एक इंडिकेटर छोड़ देगा, जिसमें लिखा होगा- इसे एक एडमिन ने हटा दिया था इससे ग्रुप में शामिल अन्य मेंबर्स यह जान सकें कि मैसेज को किसने डिलीट किया.जब ग्रुप एडमिन किसी मैसेज को डिलीट करेगा, तो वॉट्सऐप ग्रुप के स्क्रीन पर एक इंडिकेटर छोड़ देगा, जिसमें लिखा होगा- इसे एक एडमिन ने हटा दिया था इससे ग्रुप में शामिल अन्य मेंबर्स यह जान सकें कि मैसेज को किसने डिलीट किया.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.