प्रीति भार्गव टीआई ने चोरी गई बोलेरो को किया जप्त एवं आरोपी को किया गिरफ्तार

टीकमगढ़: थाना कोतवाली टीकमगढ़ में फरियादी राहुन जैन पिता राजेन्द्र मोदी उम्र-36 साल” नि.मोहनगढ़ हाल चकरा तिगैला झाँसी रोड टीकमगढ़ म.प्र. दिनॉक-21.12.21 को  थाना कोतवाली ट्रीकमगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरे पास एक चार पहिया बाहन बुलेरो है जिसका रजि0 नं0 mp36 bb 1579, चेचिस नं0 44388, इंजन नं0 /64559, है,मेरी बोलेरो कार सफेद रंग की है, जिसे ड्रायवर द्वारा चकरा तिगैला वाले घर के बगल में पढ़े खाली प्लाट में गाडी को लाक करके दिनाँक-20.12.21 को रात्रि लगभग 10.00 बजे खड़ी की थी,ड्रायवर और हम लोग घर पर ही भी गए थे फिर दिनाँक-21.12.21 को सुबह लगभग 08.30 बजे ड्रायवर ने जाकर देखा तो गाडी गायब थी!

ड्रायवर में मुझे धटना की सूचना दी,तत्पश्चात मैने एंव मेरे छोटे भाई एंव पिता ने आसपास बोलेरो वाहन की तलाश की ओ नही मिला फिर हम लोगो ने आसपडोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखी तो रात्रि में मेरे बोलेरो बाहन को अज्ञात व्यक्ति ले जाते दिखाई दिया फिर मैने थाना कोतवाली टीकमगढ़ में आकर अपने बोलेरो वाहन mp36 bb 1579,की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी मेरे बोलेरो वाहन की कीमत लगभग 4 लाख रुपये है मेरी गाडी कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली टीकमगढ़.द.अज्ञात आरोपी के विरुध्द मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना मामले में जोरी गए बाहन की घटना 'दिनाँक से सतत रुप से तलाश पतारसी की गई तथा उक्त चोरी गई बोलेरों को बैनी सागर तालाब के किनारे पन्ना जिला पन्ना म.प्र. से बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक  टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एम0एल0 चौरसिया एवं एसडीओपी कृष्णवाल सिंह एवं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रीति भार्गव के कुशल दिशानिर्देशन में उक्त सफलता हासिल की गई।

रिपोर्टर : गिरीश कुमार खरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.