उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के अपरिहार्य स्थिति में सहयोग के लिए मददगार बनी टीचर्स सेल्फ़ केयर टीम।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों की मदद हेतु टीचर्स सेल्फ केयर टीम की स्थापना की गई है।। पिछले वर्ष कोरोना काल मे आई विषम परिस्थितियों के बीच प्रयागराज के शिक्षक विवेकानंद ने टीचर्स सेल्फ केयर टीम की स्थापना की। इसका मुख्य कारण यह था कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को न तो पेंशन की सुविधा मिलती है न तो बीमा न तो कैशलेस चिकित्सा की सुविधा मिलती है। इसी से व्यथित होकर  विवेकानंद, सुधेश पांडेय, महेंद्र वर्मा, संजीव रजक और प्रदेश के शिक्षक साथियों ने मिलकर इसकी स्थापना की। इस टीम का उद्देश्य शिक्षकों की असामयिक मृत्यु होने पर शिक्षक के परिवार की आर्थिक मदद करना है। शिक्षक इतिहास में पहली बार यह शिक्षकों की ऐसी संस्था है जो इतने कम समय मे दिवंगत 6 शिक्षकों को लगभग 88 लाख रुपये की मदद की है।

संस्थापक विवेकानंद का कहना है कि यह हमारे शिक्षक इतिहास में पहली बार हो रहा है कि किसी शिक्षक की असामयिक मृत्यु पर शिक्षकों द्वारा इतना बड़ा सहयोग सीमित समय मे किया जा रहा है। सह संस्थापक सुधेश पांडेय का कहना है कि पूरी सुचिता के साथ दिवंगत परिवार के खाते में सहयोग राशि सीधे शिक्षकों द्वारा भेजी जा रही है और यही कारण है कि अब तक इससे लगभग 42हजार शिक्षक जुड़ चुके हैं। टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने इस पूरी प्रक्रिया हेतु वेबसाइट का निर्माण किया है जिसके माध्यम से अत्यंत सुलभता से जुड़ा जा सकता है। तकनीकी एक्सपर्ट मनोज कुमार का कहना है कि शिक्षक सीधे वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और खुद से अपना विवरण दर्ज एवं संशोधित कर सकते हैं....

रिपोर्टर: डी.के मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.