आदर्श समाज सेवा समिति ने डीएम व एसएसपी को किया सम्मानित

बहराइच:  समाजसेवी संस्था आदर्श समाज सेवा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा चलाया जा रहा कैम्पेन "सम्मान आपके द्वार" के तहत बीते बुधवार को समिति प्रतिनिधि मंडल द्वारा महिला सशक्तिकरण, बालक -बालिका शिक्षा, जनजागरूकता, पर्यावरण संरक्षण व विकास के नित नए आयाम, प्रतिभा सम्मान के साथ जिले को विकास की बुलंदियों तक ले जाने में अमूल्य योगदान देने हेतु लोकप्रिय जिलाधिकारी बहराइच डॉक्टर दिनेश चंद्र को बुके एवं प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के द्वारा सम्मानित होने के उपरांत जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने कहा कि यह सम्मान नहीं बल्कि यहां की जनता और संस्था के द्वारा प्रेम स्वरूप भेंट है। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाजसेवी संस्था जिले के आला अधिकारियो में ऊर्जा व उत्साह का संचार कर रही है। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए समिति के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। तदोपारंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि बहराइच की आवाम और यहां की समाजसेवी संस्थाएं प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। इसी का परिणाम है कि विपरीत परिस्थितियों में भी आपसी भाईचारे के माहौल में हर कार्य संपन्न हो रहे हैं। "सम्मान आपके द्वार" कैम्पेन के तहत मिले सम्मान के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एसएसपी ने आश्वासन दिया कि पुलिस यहां की जनता की सेवा में ईमानदारी से कार्य करेगी। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से समिति प्रतिनिधि व संचालक संतोष मिश्रा "पत्रकार", समिति महामंत्री जगराम वर्मा, जिलाध्यक्ष विनोद गिरि, जिला उपाध्यक्ष मो0 कौसर, महामंत्री रजनीश रस्तोगी "सत्या" मुख्य रूप से शामिल रहे। 


एएसपी व सीएमओ भी हुए सम्मानित
कार्यक्रम के इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह को भी समिति प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट : संतोष मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.