पुलिस महानिरीक्षक की उपस्थिति में हुआ निजात अभियान का शुभारंभ

बिलासपुर - पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर बी.एन.मीणा भा.पु.से. के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह भा.पु.से. के दिशा निर्देशन में उनके महात्वाकांक्षी अभियान "निजात‘‘ का शुभारंभ आज  लखीराम अग्रवाल स्मृति सभागृह में पुलिस महानिरीक्षक महोदय के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथियों के उपस्थितियों में संपंन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के जिले में पदभार सम्हालने के साथ ही जिले की पुलिस को नारकोटिक्स/ड्रग्स एवं अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये  ,जिस पर कार्यवाही शुरू हो गई थी जिसका आज औपचारिक उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथी एवं विशिष्ट अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर राजकीय गीत गायन से किया गया। अतिथियों के स्वागत पश्चात राहुलदेव शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा निजात अभियान के बारे में परिचय दिया गया। तत्पश्चात संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा निजात अभियान ‘‘नशीले पदार्थो को ना , जिदगी को हां‘‘ के उद्देश्य के बारे में बताते हुये भविष्य की रूप रेखा के बारे में अवगत कराया गया। जिनके द्वारा मुख्य रूप से तीन चरणों का उल्लेख किया गया । पहला - पुलिस कार्यवाही एवं जीरो टारलेंस , दूसरा जन जागरूकता एवं तीसरा काउंसिलिंग / डी एडिक्शन। जिसमें बताया गया कि नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही एवं सामाजिक बुराई को दूर कर लोगों को खुशहाल जीवन में वापस लाने हेतु पुलिस अपनी भागीदारी की शुरूवात कर रही है। समाज के सभी वर्ग को उसमें अपनी सहभागीता निभाने का अह्वान किया गया। आईजी बीएन मीणा द्वारा अपने उद्बोधन में पुुलिस अधीक्षक के इस नवीन पहल के लिये उनकी तारीफ करते हुये अवगत कराया गया कि किस प्रकार पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अपने पूर्व में तैनात रहे जिलों में भी इसी प्रकार ‘‘निजात‘‘ अभियान का कार्यक्रम लगातार संचालित किया गया। जिससे उक्त जिलों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुये है। इसी प्रकार जिला बिलासपुर में भी पुलिस अधीक्षक के साथ जिले की पूरी पुलिस टीम को इस अभियान को लगातार संचालित करते हुये बेहतर कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी गई। विशिष्ट अतिथी के रूप में आर्ट आफ लिविंग संस्था से उपस्थित प्रीतपाल सिंह गुंबर द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी इनके संस्था के माध्यम से नशा मुक्ति के संदर्भ में कार्यक्रम होते रहे है। किन्तु नशा मुक्ति एकतरफा नहीं हो सकता , नशे से निजात दिलाने के लिये सामाजिक सहभागीता की अत्यंत आवश्यकता है। मेडिटेशन के माध्यम से लोगों को नशे से मुक्त होकर सुखद जीवन की ओर वापस लाने में मदद मिलती है।  प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिलासपुर ईकाई की प्रमुख ब्रम्हकुमारी मंजु दीदी द्वारा सादा जीवन उच्च विचार की परिकल्पना करते हुये बताया गया कि नशे से ग्रसित व्यक्ति मेडिटेशन एवं ध्यान के माध्यम से अपने बुरी आदतों से निजात पा सकता है। समस्या बढ़ने से पहले उसका निराकरण कर लेना आवश्यक है अगर समस्या की शुरूवात में उसे ना रोका जाये तो इस प्रकार वह विकराल रूप ले सकता है। जिसे उन्होने उदाहरण के माध्यम से अवगत कराया। डाॅ. प्रशांत द्विवेदी अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एशोसिएशन बिलासपुर एवं डाॅ. अविजित रायजादा पूर्व अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एशोसिएशन बिलासपुर दोनों के द्वारा नशा के दुश्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। एवं अवगत कराया गया कि किस प्रकार पूर्व से बीमार कोई व्यक्ति अगर नशीली वस्तुओं का सेवन करता है तो परिणाम स्वरूप उसके स्वास्थय में गंभीर समस्या उत्पन्न होती है। उनके द्वारा लोगों को नशे से निजात दिलाने के लिये उनकी काउंसिलिंग एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुये उक्त अभियान अनुसार अवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तैयार लघु फिल्म के प्रदर्शन के माध्यम से संदेश दिया गया कि किस प्रकार एक युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपना जीवन बर्बाद कर लेता है , जो सही मार्गदर्शन पाकर अपने जीवन में नशे की आदत से निजात पाता है एवं अपनी सामाजिक सहभागीता निभाते हुये अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही में पुलिस की मदद करता है। उक्त कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं ड्रिम लैण्ड स्कूल सरकंडा बिलासपुर के छात्र - छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि किस प्रकार नशा किशोर , युवाओं एवं लोगों के जीवन को बर्बाद कर देता है, जिससे निजात दिलाने का आह्वान किया गया। निरीक्षक पौरूष पुर्रे द्वारा ‘‘निजात पाना है‘‘ शीर्षक से एक कविता प्रस्तुत कर बिलासपुर शहर को नशे से मुक्त कराने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के समापन में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों को जिला पुलिस की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा राजेन्द्र जायसवाल अति. पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम पश्चात पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा जागरूकता अभियान रथ ‘निजात‘ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसके माध्यम से जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशे के विरूद्व जागरूकता अभियान लगातार संचालित किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अबतक जिले में नशे के विरूद्व अभियान चलाकर गांजा (6 प्रकरणों में कुल 47 किलो ग्राम), ड्रग्स (1 प्रकरण 15 ग्राम चरस), नशीली दवाईयों (03 प्रकरणों में 184 नग कफ सीरप), अवैध शराब (13 प्रकरणों में लगभग 13 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 192 लीटर देशी शराब), हुक्का पाॅंठ (130 नग) सुगंधित तंबाकू (260 नग) शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्व 185 मोटर व्हीकल एक्ट की 45 कार्यवाही गई है, और यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। साथ ही दवाई दुकान संचालको, आटो मोबाईल्स, टायर दुकान पान ठेला चलानों वालों की मीटींग लेकर अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त नहीं होने एवं कोई भी नशायुक्त पदार्थ विक्रय ना करने की समझाईश दी गई है। उक्त कार्यक्रम में बिलासपुर जिला पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी गण थाना/चैकी प्रभारीगण एवं आर्ट आफ लिविंग, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरी वि. वि, चेबर आफ कामर्स, रोटरी क्लब, पायल एक नया सवेरा मेडिकल एशोसिएशन के पदाधिकारीगण, विस्डम ट्री फाउंडेशन, इनायत फाउंडेशन, शिमरन युवा चेतना, धनगुरूनानक, अर्पण महाभियान, धिति फाउंडेशन, मार्मिक चेतना, दीन मानवता, ख्वाब फाउंडेशन, बोहरा समाज, फाईट अगेंस जस्टीश, मारवाडी युवा मंच, उम्मीद किरण, अस्था, जज्बा, युथ संस्कार फाउंडेशन, आल इंडिया मुक्ति वेलफेयर, छत्रपति युवा विंग, डिवाईन ह्युमिनीटी, विश्वधर्मारंभ, श्रृति निशुल्क सिलाई सेंटर, एनसीसी, एनएसएस, स्कूल कालेज के छात्र छात्राएं आदि बडी संख्या में उपस्थित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य लोग सम्मिलित हुये।

रिपोर्ट - भुपेन्द्र यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.