विद्युत विभाग की हड़ताल से पेयजल को तरसे ग्रामीण

एटा - जलेसर विद्युत विभाग के द्वारा दिए गए 72 घंटे के अल्टीमेटम के उपरांत प्रातः काल ही विद्युत व्यवस्था भंग हो जाने से नगर में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई व्यापारियों के द्वारा बिजली घर पहुंच कर हल्ला मचाए जाने पर प्रशासन के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर नगर की विद्युत व्यवस्था सुचारू की जिसके चलते पहला दिन शांति के साथ बीता वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था दोपहर तक पूर्ण रूप से ठप रही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी को भी तरस गए ग्रामीण ,इस संबंध में विद्युत अधिकारियों की 72 घंटे की काम ठप करने की चेतावनी के उपरांत पुलिस एवं प्रशासन भी सतर्क हो हो गया उप जिलाधिकारी राम नयन एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस राघवेंद्र सिंह राठौर के साथ-साथ थाना प्रभारी भी विद्युत स्टेशनों पर नजर बनाए रहे प्रातः काल होते ही जैसे ही विद्युत व्यवस्था ठप हुई पुलिस एवं प्रशासन भी हरकत में आ गई उप जिलाधिकारी राम नयन ने बताया कि समस्त विद्युत स्टेशनों पर लेखपाल  को तैनात किया गया है वही पूर्व के संविदा कर्मियों को लगाया गया है ताकि विद्युत व्यवस्था सुचारू रह सके उन्होंने बताया कि यज्ञ विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारी इसमें कोई व्यवस्था उत्पन्न करते हैं तो उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

रिपोर्ट - लखन यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.