आयोजित होली मिलन व सम्मान समारोह का शुभारंभ

चंदौली - नगर स्थित लक्ष्मी लान पैलेस के परिवार में जायसवाल परिवार द्वारा आयोजित होली मिलन व सम्मान समारोह का शुभारंभ मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल सहित अन्य सम्मानित अतिथियों ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करतें हुए किए। इस दौरान एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम कलाकारों प्रस्तुत किए गए। वहीं एक दूसरे गुलाल लगाकर एकता संदेश दिए ‌।
इस दौरान समाज को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुगलसराय विधानसभा के विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि एकता ही समाज की ताकत होता है। समाज के लोग यह प्रण लें कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे। क्योंकि शिक्षा से समाज में बदलाव आता हैं। आज हर क्षेत्र में हमारे लोग समाज का नाम रोशन कर रहे हैं‌ ‌। आपसी मतभेद भूलकर समाज को संगठित करें तभी आपकी राजनैतिक हिस्सेदारी बढ़ेगी।
प्रमुख व्यापारी नेता व समाजसेवी चंदेश्वर जयसवाल ने कहा कि समय के साथ हमारा समाज बहुत हद तक जागरूक हुआ हैं। समाज में हो रहे परिवार के विघटन पर चिंता करना चाहिए। परिवार न टूटे। हर समाज में परिवार विघटन की जटिल समस्या पैदा हो रहा है। परिवार के टूटने से ही वृद्धा आश्रम खुल रहे हैं। हम सबको यह प्रयास करना चाहिए कि वृद्धा आश्रम देश से समाप्त हो । दुनिया में मां बाप से बढ़कर कोई नहीं हैं। उनका आशीर्वाद ही सबसे बड़ा दौलत हैं।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल क्लब व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नन्दलाल जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि समाज में जो कोई भी आगे बढ़ता है उसे सब लोग मिलकर बढ़ाए। होली का पर्व हमें सीखाता है कि आपसी मतभेद भूलकर कार्य करें। आप लोग भी समाज को संगठित करें। आज हर क्षेत्र में हमारी बेटियां अपना नाम रोशन कर रही है। जिससे समाज गौरवान्वित हो रहा हैं। आप सभी बेटे बेटियों में न रखें कोई भेदभाव, उन्हें अधिक से अधिक पढ़ाए। क्योंकि शिक्षित बेटी दो परिवारों को संवारती हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में देव जायसवाल, सुजीत जायसवाल, विकास जायसवाल, हरिवंश जायसवाल, पूर्व चेयरमैन कैलाश प्रसाद जायसवाल, रामचन्द्र प्रसाद जायसवाल, समाजसेवी कैलाश जायसवाल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक जायसवाल, संतोष जायसवाल, प्रीतम जायसवाल, युवा समाजसेवी मनीष जायसवाल लकी जायसवाल, विवेक जायसवाल पत्रकार, धर्मेंद्र जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग जायसवाल,  मनोज जायसवाल, अमित जायसवाल, सुंदर जायसवाल, बबलू जायसवाल, भाजपा नेता राजकुमार जायसवाल, प्रभात जायसवाल, संतोष जायसवाल सिंकदरपुर, पूजा जायसवाल, पूर्व चेयरमैन मीरा जायसवाल, दिव्या जायसवाल, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुषमा जायसवाल, चंदा जायसवाल , डॉ रामाअशीष जायसवाल प्रबंधक किसान इंटर कॉलेज, संदीप जायसवाल सीए सोनभद्र ,व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित जायसवाल सैयदराजा, जायसवाल समाज के अध्यक्ष आशुतोष शरण जायसवाल चंदौली, पंकज जायसवाल सुनील जायसवाल , मनोज जायसवाल सहित अन्य लोग समाज के मौजूद रहें।

रिपोर्ट -अंकित सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.