निषाद समाज गंगा में नहीं चलाएगा नाव

वाराणसी : यदि आप 26 मार्च को काशी में बोटिंग का आनंद लेने की सोच रहे तो निराशा हाथ लगेगी। निषाद समाज की ओर से इस दिन गंगा में नाव का संचालन नहीं किया जाएगा। इसके पीछे कोई मांग अथवा आंदोलन कारण नहीं, बल्कि निषाद समाज इस दिन निषादराज की जयंती मनाएगा। इसलिए एक दिन नाव संचालन बंद रखेंगे। गुरुवार को शिवाला स्थित केशव मंदिर में समाज की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। निषाद समाज इस बार भी बड़े धूमधाम से निषादराज की जयंती मनाएगा।  

निषाद समाज के लोग अपने आराध्य निषाद राज का जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। इस दौरान निषाद समाज एक शोभायात्रा चितरंजन पार्क से निकालता है तथा शाम को घाट पर प्रसाद वितरण एव भंडारा का आयोजन किया जाता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि निषादराज जयंती के दिन निषाद समाज नौका संचालन नहीं करेगा। शोभा यात्रा चितरंजन पार्क से शाम 4:00 बजे निकाली जाएगी। प्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन आखरी समय तक निषाद राज घाट पर किया जाएगा। 

इस दौरान प्रमोद माझी, गोपाल निषाद, वीआईपी पार्टी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी, सोनू साहनी, विक्रमादित्य निषाद, सुभाष साहनी, बबलू साहनी नारायण साहनी, गोपाल साहनी, दीपक साहनी, राजू साहनी,बृज किशोर आदि लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता : आशीष मौर्य 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.