बुनकरों ने पीएम मोदी के लिए तैयार किया भावुक उपहार

वाराणसी : 24 मार्च शुक्रवार को पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर आ रहे है। पीएम मोदी वाराणसी की जनता को अपने 5 घंटे के दौरे के दौरान करीब 1750 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी जब भी वाराणसी आते है तो काशी की जनता भी दिल खोलकर पीएम मोदी का स्वागत करती है। इसी क्रम में बुनकर समाज से जुड़े लोगो ने पीएम मोदी के लिए भावुक उपहार तैयार किया है। पीएम मोदी आगमन पर बुनकरों ने बनारसी साड़ी पर पीएम और उनकी मां की भावुक तस्वीर उकेरी है। इस अनोखे साड़ी को बुनकरों में पीएम मोदी को उपहार स्वरूप सौंपने की इच्छा जाहिर की है। 

 बुनकारी के काम से जुड़े सर्वेश बताते है कि पीएम मोदी के मां के निधन पर पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा था। उस दौरान पीएम मोदी को बुनकर समाज के लोगो ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बनाया गया है। बनारसी साड़ी पर पीएम मोदी और उनकी माता के अटूट प्रेम को दर्शाया गया है। बुनकरों की माने तो पीएम जब भी गुजरात जाते अपनी माता से आशीर्वाद लेते थे, उसी तस्वीर को बनारसी साड़ी पर उकेरा गया है।

संवाददाता : आशीष मौर्य

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.