हेठली बोदरा गांव के तिलक यादव 10 वर्षों से बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत अलपिटो पंचायत के हेठली बोदरा गांव के निवासी तिलक यादव पिछले 10 सालों से बिजली विभाग की लापरवाही का दंश झेल रहे हैं। तिलक यादव ने बताया कि उनके घर के ठीक ऊपर से 11,000 वोल्ट का हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है, जिसे हटाने की मांग को लेकर वे वर्षों से विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
तिलक यादव का कहना है कि उन्होंने जनवरी महीने में हजारीबाग बिजली विभाग को लिखित आवेदन दिया था तथा कई बार अधिकारियों से मौखिक शिकायत भी की, लेकिन इसके बावजूद भी उनके घर के ऊपर से खतरनाक ढंग से लटकता तार आज तक जस का तस बना हुआ है। तार और खंभे दोनों ही बेहद जर्जर स्थिति में हैं, जिस कारण हवा चलने पर चिंगारियां भी निकलती हैं। इससे किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना होने की आशंका लगातार बनी रहती है।
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले भेलवारा पंचायत के एक गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से एक छोटे बच्चे को अपना हाथ गवाना पडा था, और वह अब भी स्वस्थ नहीं हो पाया है। स्थानीय लोग भी मानते हैं कि क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है।
तिलक यादव रोज़गार के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते हैं और जब भी गांव आते हैं, अधिकारियों से मिलकर समस्या के समाधान की मांग करते हैं, लेकिन अभी तक किसी भी पदाधिकारी ने कार्रवाई नहीं की है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द तार और खंभों को बदला जाए ताकि किसी अनहोनी को रोका जा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

रिपोर्टर : संदीप मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.