टीवी एक्ट्रेस ने अपनी बॉयफ्रेंड के साथ करवाया दीवाली शूट
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति बहुत जल्द अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ शादी करने जा रही हैं. इसका ऐलान हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर कर किया है. बता दें कि सुरभि ने अपना करियर साल 2010 में टीवी शो 'अखियां तो दूर जाइए ना' से शुरू किया था. लेकिन उन्हें असली फेम ‘कबूल है’ से मिला था. इस टीवी शो में सुरभि ज्योति करण सिंह ग्रोवर के साथ नजर आई थी. दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति पिछले काफी दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई है. जिसको अब एक्ट्रेस ने खुद ही कंफर्म कर दिया है. दरअसल एक्ट्रेस ने सुमित सूरी के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर बताया कि वो अपनी नई जर्नी शुरू करने वाली हैं.
सुरभि ज्योति ने शादी से पहले अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के दिवाली फोटोशूट कपाया. अब इसकी खूबसूरत तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जो तेजी से वायरल हो रही हैं.
सुरभि इन तस्वीरों में बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ रोमांटिक होती हुई नजर आ रही हैं. दोनों की ये केमिस्ट्री पर इंटरनेट का पारा बढ़ा रही है. एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैंस को बताया कि, 'ये जड़ें गहरी हैं और इनमें धूप, बारिश और शालीनता की कहानियां छिपी हैं.’
सुरभि ने आगे लिखा कि, ‘सुमित और मैंने प्रकृति की पवित्र छत्रछाया में अपनी यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है. उन पेड़ों का सम्मान करते हुए जो ऊंचे खड़े हैं और हमें संपूर्ण रखते हैं..'
टीवी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस इन तस्वीरों में ग्रीन कलर का हैवी पटियाला सूट पहने हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना लुक माथे पर टीका और बड़े झुमकों के साथ पूरा किया है. वहीं उन्होंने अपनी चोटी में परांदा भी लगाया हुआ है.
No Previous Comments found.