नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन भाजपा की नगरी का हाल बताता है स्वच्छ भारत अभियान
बालोद : स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत बालोद जिला के गुंडरदेही ब्लॉक से शुरू होती है धरातल की सच्चाई नगर पंचायत गुंडरदेही में देखने को मिल सकती है नगर पंचायत के सामने कचरा वार्डों में जगह-जगह पाइपलाइन सिपेज से गंदगी वार्डों में कचरा यह है स्वच्छ भारत अभियान भाजपा सरकार के इन दावा कितना खरा साबित हो रहा है गुंडरदेही नगर पंचायत से पता चलता है जहां भाजपा के ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन है
रिपोर्टर : रोमेंद्र कुमार सोनवानी

No Previous Comments found.