अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी के लिये टीम को करें एक्टिव - कलेक्टर

बलौदा बाजार : कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को खाद्य, सहकारिता एवं कृषि विभाग के अधिकारियो की बैठक लेकर धान खरीदी की तैयारी एवं अवैध धान पर कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होने मण्डी सचिव एवं उप निरीक्षकों द्वारा सुस्त कार्यवाही पर फटकार लगाते हुए अगले तीन दिन में शतप्रतिशत थोक एवं फुटकर व्यापारी सहित मिलर्स का सत्यापन पूरा करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी के लिये खाद्य एवं राजस्व विभाग की टीम को सक्रिय करें। इसके साथ ही सभी 12 जांच नाका को भी सक्रिय करें। धान खरीदी अगले दो दिन बाद शुरू हो रहा है इसके लिये सभी तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीदी के दौरान कहीं भी अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन की शिकायत मिलने पर सम्बधित क्षेत्र के मण्डी सचिव की जिम्मेदारी होगी और संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही होगी।

कलेक्टर ने समर्थन मूल्य में धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा करते हुए  समितियों में बरदाने की उपल्बधता सहित अन्य तैयारी की जानकारी ली  अधिकारियों ने बताया कि 15 दिन खरीदी के लिये बारदाने सभी समितियों में उपलब्ध है। धान खरीदी हेतु बुधवार को सभी समितियों में ट्रायल रन भी किया गया है।कलेक्टर ने कहा कि एग्रीस्टेक पंजीयन हेतु छूटे  हुए किसानों का पंजीयन कराएं, किसानों का केसीसी बनाएं। उन्होंने सम्पर्क केन्द्र में स्थापित जिला कंट्रोल रूम को एक्टिव करते हुए शिकायत, सुझाव पर त्वरित कार्यवाही करें।  उन्होंने सम्पर्क केन्द्र से सभी  चेक पोस्ट  एक्टिवेशन की जानकारी लेने के निर्देश दिये।

रिपोर्टर : बलदाऊ सिंह ठाकुर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.