तिरंगा क्लब बांदा के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र व कस्बे में 5100 मास्कों का वितरण किया गया

तिंदवारी/बाँदा: तिरंगा क्लब बांदा के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र व कस्बे में 5100 मास्कों का वितरण कर दिया कोरोना नियमों के पालन व वैक्सीन लगवाने का दिया सन्देश।  शिवदर्शन पीजी कॉलेज जसईपुर, थाना, बबेरू तिराहा, भिड़ौरा तिराहा, पपरेन्दा तिराहा, अस्पताल, ब्लॉक, क्षेत्र के सभी प्राथमिक व जूनियर व इंटर कॉलेजों के अलावा दुकानों व चौराहों के होटलों चाय की गुमटियों आदि में मास्क वितरण किया गया। कस्बे में आने-जाने वाले दुपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर मास्क देते हुए हमेशा मास्क के प्रयोग और वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया।

तिरंगा क्लब के अध्यक्ष हिमांशू नामदेव ने बताया कि 5100 मास्कों के वितरण किया गया है। वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया है। मिडिया प्रभारी आयुष शिवहरे ने बताया कि मास्क वितरण का मुख्य उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मास्क देकर इसके प्रयोग सहित वैक्सीन लगवाने और कोरोना नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

 इस दौरान उपाध्यक्ष मुन्ना यादव, सचिव मोनू यादव,  जिला मीडिया प्रभारी संगम शुक्ला,  मंडल कोषाध्यक्ष मनीष प्रजापति,  मंडल मीडिया प्रभारी आयुष शिवहरे, युवा नेता आकाश "कान्हा", बालेंद्र यादव, मयंक यादव, सचिन यादव, अंकित नामदेव, हेमराज नामदेव, संजय वर्मा, नितिन शर्मा, शिवप्रताप, दीपक, राजा, विवेक यादव, विकास प्रजापति आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर: क़ासिद अली सिद्दीकी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.