राहुल बिसारिया ने नरमू के कार्यों से प्रेरित होकर ग्रहण की नरमू की सदस्यता

बरेली :  इज़्ज़तनगर मंडल के मुख्य नियंत्रक राहुल प्रताप बिसरिया ने नरमू के मंडल कार्यालय इज्जतनगर पर आकर नरमू के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की तथा नरमू की सदस्यता भी ग्रहण की।इस अवसर पर नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी व मंडल मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन ने राहुल बिसरिया को माला पहनाकर उनका नरमू परिवार में स्वागत किया।केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि एआईआरएफ 100 साल से मजदूरों के बीच में एकमात्र गैर राजनीतिक संगठन जिसने इस देश में रेल मजदूर के लिए तीन बड़ी लड़ाइयां लड़ी हो और उन लड़ाइयो के द्वारा ही तमाम सुविधाएं कर्मचारियों को दिलाई हो।साथ ही उन्होंने अपनी यूनियन द्वारा किए गए कार्यों को उपस्थित साथियों से शेयर कियाIइस अवसर पर नरमू के मंडल उपाध्यक्ष ताजुद्दीन खान,शाखा मंत्री आर के पाण्डेय,आराम सिंह,कुमारी रिया सिंह,राकेश कुमार,एन सी पंत,कुमारी शीतल,मिथलेश,अक्षया माइकल,कुलदीप आर्या,मोहम्मद यूनुस,जितेंद्र कुमार,मिहिर भट्टाचार्य आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाता : अनूप कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.