किसानों को खाद और बीज न मिलने पर होगा आंदोलन - शिवचरन कश्यप
बरेली : आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से किसानों को खाद और बीज की किल्लत, नए वोट बढ़ाने और कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे को फंसाने के मुद्दे छाए रहे। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री शिव चरण कश्यप जी ने कहा की प्रदेश और देश की सरकार को किसान की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है प्रदेश में किसने की बुवाई सर पर है लेकिन उन्हें ना तो खाद मिल रही है और ना ही बीज अगर किसानों को खाद और बीज समय पर उपलब्ध नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर नए वोट बढ़ाने और गलत वोट कटवाने के लिए बूथ स्तर अधिकारी से मिलकर मतदाता पुनरीक्षण की जो तिथियां निश्चित है, वोट बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहिए। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने अल्पसंख्यकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फसाने का मुद्दा उठाया और इसको लेकर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की बात कही। पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को तोड़ने की बात कर रही है मगर पीडीए के दम पर अखिलेश यादव के नेतृत्व में इस बार 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। पूर्व विधायक पंडित आरके शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ वरिष्ठ नेता मतदाता पुनरीक्षण में पूरा सहयोग करना चाहिए।पूर्व विधायक विजय पाल सिंह ने पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के झूठे मुकदमे का मुद्दा उठाया और प्रशासन से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग के लिए उचित कदम उठाने की बात कही।मीटिंग का संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया। इस अवसर पर कदीर अहमद,,तारिक लिटिल,अखलाक अंसारी,राजेश अग्रवाल,मनोहर सिंह पटेल,अरविंद यादव, डॉ देवेंद्र यादव,विजेंद्र सिंह,संजीव दन्नू,अशोक यादव, प. दीपक शर्मा,सूरज यादव, बृजेश श्रीवास्तव सविता,भारती चौहान,स्मिता यादव,सरताज गजल अंसारी,जैनब फातिमा,पल्लवी सक्सेना,द्रोण कश्यप,संजीव कश्यप, शरद यादव, विशाल कश्यप,सुरेश गंगवार,रमेश यादव,बलराम यादव,अनिल यादव, सुरेंद्र सोनकर, छेदालाल दिवाकर,असलम खान,शेर सिंह गंगवार,दिनेश यादव,राजेश मौर्य,खालिद खा,रामप्रकाश लल्ला,मोहित भारद्वाज,भुवनेश प्रधान,रामवीर दिवाकर,श्यामवीर यादव, प्रजापति,संजय वर्मा,अनुज बाल्मीकि,महेंद्र राजपूत,रमीज हाशमी,दीपक यादव,विक्रांत पाल,अमित गिहार, छेदा लाल लोधी,शिवम् प्रजापति,संदीप मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोटर : अनूप कुमार
No Previous Comments found.