इको विकास समिति का चुनाव 16 नवंबर को की गई निर्धारित,
लावालौंग : वन्यप्राणी आश्रयणी लावालौंग के अंतर्गत इको विकास समिति का चुनाव आगामी 16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। यह चुनाव समिति के नये पदाधिकारियों के चयन के लिए कराया जा रहा है। चुनाव की पूरी प्रक्रिया वन पदाधिकारी लावालौंग के पर्यवेक्षण में सम्पन्न होगी। इसके लिए चूनाव के लिए स्थल लावालौंग वन परिसर में निर्धारित किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोगों का मानना है कि इस प्रक्रिया से क्षेत्र में वन संरक्षण, पर्यावरणीय जागरूकता और विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी। इस संबंध में जानकारी प्रभारी वनपाल रवी कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
रिपोर्टर - मो० साजिद

No Previous Comments found.