शिवरीनारायण नगर में श्री राम जानकी जी की भव्य शोभायात्रा केवट समाज के द्वारा निकाला गया

जांजगीर चाम्पा  :    शिवरीनारायण में मनाया गया श्री गुहा निषाद राज जयंती धर्म एवं अध्यात्म की नगरी , श्री राम वन पथ गमन मार्ग में केवट निषाद समाज के द्वारा  श्री राम जानकी की  भव्य शोभायात्रा निकाला गया गुहा  निषादराज जयंती मनाया गया गौरतलब है कि शिवरीनारायण नगर में केवट निषाद समाज की श्री राम जानकी चौबीस अवतार भगवान मंदिर है समाज का प्रमुख केंद्र है माघ शुक्ल सप्तमी को  प्रतिवर्ष शिवरीनारायण नगर के युवा समाज के तत्वाधान में महिला समिति ,केंद्रीय समिति,अन्य परिक्षेत्र  की सहयोग से, नगर अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी उग्रेश्वर गोपाल केवट की कुशल नेतृत्व  में श्री राम जानकी जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शबरी धूमाल,पारंपरिक नृत्य कर्मा बाजे गाजे के साथ प्रभु श्री राम जी जयकारो से नगर गूंज उठा सुसज्जित वेशभूषा में राम लक्ष्मण सीता हनुमान निषादराज माता शबरी बिलासा केवट को सुसज्जित रथ में घोड़े में बग्गी में ट्रैक्टर में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया  कार्यक्रम की शुरुवात  पहले नगर के रामघाट में चित्रोतपल्ला गंगा महानदी में एक साथ 11 नांव में भगवान श्री रामजी,लक्षण, माता सीता,  महाराजा  निषादराज ,केवट , वीरांगना बिलासा जी को नौका विहार किए नगर वासी प्रभु श्रीराम निषादराज जी जयकारा लगाते हुए प्रभु जी की दर्शन अर्जित किए तत पश्चात सभी  श्रद्धालु भगवान की जीवंत झांकी को  समाज के नाविकों द्वारा  नौका विहार कराया गया जिसे लेकर नगर में चर्चा का विषय बना रहा आकर्षण का केंद्र बना रहे शोभायात्रा को लेकर शिवरीनारायण नगर के समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों व्यापारियों ने जगह-जगह शोभायात्रा की  स्वागत जलपान मिष्ठान से की उक्त धार्मिक आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई थी और कार्यक्रम में 5000 से भी अधिक लोग शामिल हुए । शाम को वार्षिकोत्सव समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती इंदु बंजारे विधायक पामगढ़ अध्यक्षता एम आर निषाद कैबिनेट मंत्री विशिष्ट अतिथि अंजनी मनोज तिवारी सहित अनेको अतिथि उपस्थित थे और सभी ने समाज के उत्तरोत्तर विकास के लिए बधाई दी वहीं विधायक श्रीमती इंदु बंजारे जी ने कहा कि केवट निषाद समाज के सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख  की राशि मार्च अप्रैल के महीने में विधायक मद से देने की बात कही। इस दौरान केंद्रीय समिति के  सर्वराकार खोल बहरा केवट, संरक्षक  मनहरण केवट महासचिव नारायण केवट ,कोषाध्यक्ष सनत कुमार केवट ,अध्यक्ष विश्राम प्रसाद केवट, कार्यालय सचिव विकास केवट नगर अध्यक्ष चंद्रानी केवट ,रामेश्वर केवट,जेठूराम केवट,अजय केवट, बंसी लाल केवट,आनंद निषाद ,प्रेमलता निषाद,गायत्री निषाद,मनोहर लाल निषाद,अशोक निषाद  सहित  रायपुर बिलासपुर कोरबा शक्ति जांजगीर चांपा रायगढ़ जिले के अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।

रिपोर्टर :  भुपेन्द्र यादव 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.